Video: पाकिस्तान बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसा तेंदुआ, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब सात बजे तेंदुआ पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।
सांबा में भारतीय सीमा में घुसा तेंदुआ(स्क्रीन ग्रैब)
Leopard spotted entering Indian territory: जम्मू कश्मीर के सांबा में पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, सांबा के रामगढ़ सब सेक्टर में एक तेंदुआ पाकिस्तान बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुस आया है, जिसके सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस भी अलर्ट पर है, अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की तलाश जारी है, जिससे उसे पकड़ा जा सके।
बीएसएफ ने जारी किया वीडियोपाकिस्तान बॉर्डर से भारतीय सीमा में तेंदुए के घुसने का एक वीडियो भी बीएसएफ द्वारा जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया, शनिवार शाम करीब सात बजे तेंदुआ भारतीय सीमा में घुसा था, जिसकी तलाश जारी है।
दहशत में लोग पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में तेंदुआ घुसने से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। छाटे बच्चों और बुजुर्गों को भी घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा लोग अपने-अपने घर से भी बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस भी लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम से भी संपर्क किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही तेंदुए को पकड़ लेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जब से बीएसएफ की ओर से तेंदुए के भारतीय सीमा में घुसने का वीडियो जारी किया गया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी साझा करके एक-दूसरे को सावधान कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह एक-दूसरे में दहशत न फैलाएं, बल्कि तेंदुए से सावधान रहें। बता दें, इससे पहले भी तेंदुए के रिहायशी इलाकों में घुसने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited