Video: पाकिस्तान बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसा तेंदुआ, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब सात बजे तेंदुआ पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।

सांबा में भारतीय सीमा में घुसा तेंदुआ(स्क्रीन ग्रैब)

Leopard spotted entering Indian territory: जम्मू कश्मीर के सांबा में पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, सांबा के रामगढ़ सब सेक्टर में एक तेंदुआ पाकिस्तान बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुस आया है, जिसके सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस भी अलर्ट पर है, अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की तलाश जारी है, जिससे उसे पकड़ा जा सके।

बीएसएफ ने जारी किया वीडियोपाकिस्तान बॉर्डर से भारतीय सीमा में तेंदुए के घुसने का एक वीडियो भी बीएसएफ द्वारा जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया, शनिवार शाम करीब सात बजे तेंदुआ भारतीय सीमा में घुसा था, जिसकी तलाश जारी है।

End Of Feed