जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी और आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन त्राल के पिंगलिश गांव इलाके के बागों से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया।

जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी गिरफ्तार (File ph0to)

LeT Terrorist Arrested: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी और एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अवंतीपोरा इलाके (पुलवामा जिले) के त्राल में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

आतंकी इरशाद अहमद चोपान गिरफ्तार

प्रवक्ता ने कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन त्राल के पिंगलिश गांव इलाके के बागों से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि उसकी पहचान लुरगाम त्राल निवासी इरशाद अहमद चोपान के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, 18 राउंड और दो मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि चोपन दक्षिण कश्मीर रेंज में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी 24 अक्टूबर को एक गैर-स्थानीय मजदूर शुभम कुमार पर गोलीबारी करने और उसे घायल करने से संबंधित मामले में शामिल था।

End Of Feed