जम्मू में आज से श्रद्धालु करेंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, LG मनोज सिन्हा करेंगे मंदिर का उद्घाटन

Tirupati Balaji temple news : इस भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण दो चरणों में 62 एकड़ में हुआ है। इसके निर्माण में 33.22 करोड़ रुपए की लागत आई है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं तैयार की गई हैं। मंदिर परिसर में वेद पाठशाला, छात्रावास, कमरे, कल्याणमंडपम एवं वहानमंडपम का निर्माण हुआ है।

जम्मू के समीप माजिन में हुआ है मंदिर का निर्माण।

Tirupati Balaji temple : जम्मू में आज से श्रद्धालु भगवान तिरुपति के दर्शन कर सकेंगे। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा माजिन में निर्मित इस मंदिर का आज उद्घाटन करेंगे। उत्तर भारत में भगवान तिरुपति का यह पहला मंदिर है। टीटीडी के चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने मंदिर निर्माण का काम करीब-करीब पूरा कर लिया है और मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आठ जून से खोल दिया जाएगा।

मंदिर में मूर्तियां प्रतिष्ठापित की गईं

रेड्डी ने यह भी बताया कि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों एवं अनु्ष्ठानों की शुरुआत तीन जून से शुरू हो जाएगी। यह मंदिर भगवान व्यंकटेश्वर को समर्पित है। इन्हें भगवान विष्णु का ही एक रूप माना जाता है। बुधवार को वैदिक मंत्रों के बीच मंदिर में मूर्तियां प्रतिष्ठापित की गईं। जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित यह मंदिर पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्त अब जम्मू में तिरुपति बालाजी के दर्शन भी कर सकेंगे।

62 एकड़ में हुआ है मंदिर का निर्माण

इस भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण दो चरणों में 62 एकड़ में हुआ है। इसके निर्माण में 33.22 करोड़ रुपए की लागत आई है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं तैयार की गई हैं। मंदिर परिसर में वेद पाठशाला, छात्रावास, कमरे, कल्याणमंडपम एवं वहानमंडपम का निर्माण हुआ है। मंदिर के मुख्य गर्भ ग्रह में 8 फुट ऊंची भगवान वेंकेटेश्वर की मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई है।

End Of Feed