Madhya Pradesh में कहर बनी आकाशीय बिजली, 5 लोगों की ले ली जान

Lightning in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पन्ना-टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, ऐसी जानकारी सामने आई है।

मध्य प्रदेश के पन्ना-टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, ये हादसा राज्य के पन्ना जिले के दुर्गापुर गाँव और टीकमगढ़ जिले के रामनगर गाँव में सामने आया है, जहां ये मौतें हुईं हैं, एक हादसा पन्ना जिले में हुआ जहां आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है वहीं टीकमगढ़ ज़िले के रामनगर गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

गौर हो कि मध्य प्रदेश में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का कहर जारी है और अब इससे जुड़े हादसे भी सामने आ रहे हैं, 5 लोगों की मौत की घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

पन्ना में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

पन्ना जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, बताते हैं कि दोपबर में बारिश शुरू होने के साथ ही अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ गांव के पास एक घर में बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर मकान मालिक की मौत हो गई वहीं बारिश से बचने के लिए पास में खड़े राहगीर भी बिजली की चपेट में आ गए उनकी भी मौत हो गई।

End Of Feed