Lightning Video: दमन में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, घटना कैमरे में कैद
lightning video: केंद्र शासित प्रदेश दमन से बिजली गिरने की एक घटना सामने आई है, हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ये कैमरे में कैद हो गई।
union territory daman lightning video: संघ प्रदेश दमन में बारिश के बीच बिजली गिरी है, बताते हैं कि दमन के देवका बीच पर बिजली गिरी है, रात के समय एक बड़ी त्रासदी घटी क्योंकि समुद्र तट पर कोई नहीं था, मगर आकाशीय बिजली गिरने की घटना कैमरे में कैद हो गई।
दमन के देवका बीच पर बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताते हैं कि आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग चार से पांच किलोमीटर लंबी होती है और इसका फ्लैश 1 या 2 इंच चौड़ा होता है, आकाशीय बिजली में लगभग 30 करोड़ वोल्ट और 30 हजार एम्पियर की पावर होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Siddharth has covered a wide range of topics in his 15-year career as a journalist, from political i...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited