आंध्र प्रदेश में पटाखे की फैक्टरी पर गिरी बिजली, 2 जिंदा जले, 10 घायल

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के उंद्राजावरम में बिजली गिरने से एक यूनिट में आग लग गई। जिले के सूर्यारुपलेम गांव के बाहरी इलाके में स्थित फैक्टरी पर बिजली गिर गई, जिसके बाद वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

आंध्र प्रदेश में पटाखा फैक्टरी पर गिरी बिजली

आंध्र प्रदेश में एक पटाखा बनाने वाली यूनिट पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे फैक्टरी में आग लग गई है। इस घटना में 2 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूर्वी गोदावरी के उंद्राजावरम की घटना

मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के उंद्राजावरम में बिजली गिरने से एक यूनिट में आग लग गई। जिले के सूर्यारुपलेम गांव के बाहरी इलाके में स्थित फैक्टरी पर बिजली गिर गई, जिसके बाद वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यहां पर पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था। घटना के समय फैक्टरी में कई लोग मौजूद थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, पांच गंभीर रूप से घायल हो गए; पांच अन्य को मामूली चोटें आईं।

End Of Feed