जैसे हम आईटी एक्सपर्ट हैं, हमारे पड़ोसी आतंकवाद के एक्सपर्ट हैं, EAM जयशंकर का पाकिस्तान पर तंज

गुजरात के वडोदरा में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे एक पड़ोसी हैं। जैसे हम दुनिया में आईटी के एक्सपर्ट हैं वैसे वह आतंकवाद के एक्सपर्ट हैं।

आंतकवाद को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा

गुजरात के वडोदरा में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हमारे एक पड़ोसी हैं, जैसे हम आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के एक्सपर्ट हैं, वे 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों' के एक्सपर्ट हैं। यह वर्षों से चल रहा है। लेकिन हम दुनिया को समझा सकते हैं कि आतंकवाद आतंकवाद (terrorist) है, आज हमारे खिलाफ किया जा रहा है, कल आपके खिलाफ होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में, पूर्वोत्तर भारत में आतंकवादी घटनाएं कम हुई हैं क्योंकि हम 2015 में बांग्लादेश के साथ एक भूमि सीमा समझौता कर सके। इसने चरमपंथियों को बांग्लादेश में शरण लेने से रोक दिया, जिससे पूर्वोत्तर भारत में उनका ऑपरेशन बंद हो गया।
जयशंकर ने कार्यक्रम के बाद दर्शकों के साथ बातचीत में कहा कि कोई अन्य देश उस तरह से आतंकवाद का प्रसार नहीं करता, जैसा पाकिस्तान ने किया है। आप मुझे दिखा दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इतने सालों में जो किया है, क्या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में हुआ है? 26/11 के मुंबई हमले के बाद, हमारे लिए यह स्पष्ट हो जाना महत्वपूर्ण है कि इस तरह का व्यवहार और कार्रवाई अस्वीकार्य है और इसके परिणाम भुगतने ही होंगे।
End Of Feed