Bihar Liquor: 'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से नाकाम, युवा हो रहे बर्बाद', पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का बड़ा आरोप-Video
Liquor Ban in Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शराबबंदी को लागू करने का तरीका गलत है। सरकार के पास इस नीति को सही तरीके से संभालने का प्रबंधन नहीं है।
Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी को लेकर बहस फिर से गरमा गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता आरके सिंह ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। एक सभा में उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए। इससे नौजवान बर्बाद हो रहे हैं। आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है।
लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं। तो सुन लीजिए, हम जेल भेज देंगे।
आरके सिंह ने नीतीश कुमार सरकार की शराबबंदी नीति को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह नाकाम करार देते हुए तुरंत हटाने की मांग की है।आरके सिंह का कहना है कि इस नीति से न सिर्फ युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ा है, बल्कि पुलिस और प्रशासन भी इसके चलते गलत दिशा में जा रहे हैं।
आरा के बड़हरा प्रखंड में एक किसान संगठन के कार्यक्रम में बोलते हुए आरके सिंह ने कहा, 'शराबबंदी का एकमात्र फायदा नशा बंद करना था, लेकिन यह फेल हो गया। आज युवा अवैध शराब के धंधे में फंस रहे हैं और नशे की लत बढ़ रही है। इसे हटाना ही बेहतर है।' उन्होंने आगे कहा कि पुलिस शराब माफियाओं को पकड़ने में उलझी रहती है, जिससे दूसरी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उनके मुताबिक, शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है, जबकि धरातल पर हालात बदतर हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब को लेकर PK का तंज, कहा- नीतीश हो गए अहंकारी, कहते हैं 'जो पिएगा वो मरेगा'
उन्होंने कहा, 'अगर सही मैनेजमेंट होता तो शराबबंदी कामयाब हो सकती थी, लेकिन अभी यह सिर्फ कागजों पर चल रही है।' इसके साथ ही, उन्होंने किसानों की जमीन और महिला कॉलेज जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा और विकास के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम जनता के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। अगर किसी व्यवस्था में जनता का अहित किया जाएगा, तो हम उसे बदलने का भरसक प्रयास करेंगे। हमारे लिए हमेशा से ही जनता का हित सर्वोपरि था और आगे भी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

कर्नाटक BJP विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल पर गिरी गाज, पार्टी ने किया निष्कासित, बोले- मुझे 'सच्ची बात' कहने का मिला ईनाम

रेवंत मंत्रिमंडल का कब होगा विस्तार? खरगे-राहुल ने सूची पर लगाई मुहर, जानें कौन-कौन हो सकता है शामिल

सेना को जल्द मिलेंगे आर्टिलरी गन और हाई मोबिलिटी व्हीकल, रक्षा मंत्रालय ने की 6900 करोड़ रुपये की डील

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग खुद ही 'चिंता का विषय', भारत ने खरी-खरी सुनाकर खारिज की इसकी रिपोर्ट

इंजीनियर राशिद को हिरासत में संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने की मिली अनुमति, तय हुईं ये शर्तें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited