Budget Session: आज से बजट सत्र का दूसरा चरण, संसद में फिर सुनाई पड़ सकती है अडानी मसले की गूंज

Budget Session : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत की पूर्व संध्या पर रविवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सदन में व्यवधान एवं हंगामा रोकने के तरीकों पर उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं के विचार मांगे। बजट सत्र का यह दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।

13 मार्च से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू।

Budget Session : आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। पहले चरण के जैसा ही यह चरण भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। हालांकि, विपक्ष के शोर-शराबे के बीच सरकार लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी। रिपोर्टों के मुताबिक राज्यसभा में पारित होने के लिए 26 विधेयक और लोकसभा में 9 विधेयक लंबित है। बजट सत्र का यह दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। संसद के बजट सत्र के पहले चरण की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी।

संबंधित खबरें

विपक्ष के नेता मिलेंगे, बनाएंगे रणनीतिइस सत्र में अडानी मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी की है। विपक्ष के नेता सोमवार को संसद परिसर स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मिलेंगे और अपनी रणनीति तैयार करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद सुबह करीब 10.30 बजे कांग्रेस सांसद अलग से बैठक करेंगे और फ्लोर की अपनी रणनीति बनाएंगे।

संबंधित खबरें

व्यवधान रोकने के लिए धनखड़ ने सुझाव मांगेराज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत की पूर्व संध्या पर रविवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सदन में व्यवधान एवं हंगामा रोकने के तरीकों पर उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं के विचार मांगे। बजट सत्र के पहले चरण में अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दा छाया रहा। इस मसले की संयुक्त संसदीय समिति जांच (JPC) की मांग को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित की। समझा जाता है कि विपक्ष एक बार फिर अडानी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेगा और जेपीसी की मांग करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed