Kuwait Building Fire : अकाउंटेंट, इंजीनियर, युवा और बुजुर्ग, कुवैत इमारत अग्निकांड में मारे गए ये भारतीय कामगार, देखें लिस्ट

Kuwait building fire : मारे गए लोगों में से ज्यादातर कुवैत की NBTC कंपनी के लिए काम करते थे। यह कुवैत में इमारतों का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। जिस इमारत में बुधवार तड़के आग लगी वह भी एनबीटीसी की थी। मारे गए भारतीयों में कुछ तो ऐसे थे जो हाल ही में कुवैत गए थे तो कुछ कई दशकों से वहां काम कर रहे थे।

कुवैत में बुधवार तड़के लगी इमारत में आग।

Kuwait Building Fire : कुवैत की एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 45 भारतीय कामगारों की मौत हुई है। भारतीय वायु सेना का विशेष विमान शुक्रवार को भारतीय कामगारों के पार्थिव शरीर को लेकर कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। इस हादसे में सबसे ज्यादा मौत केरल के कामगारों की हुई है। इसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों के नागरिकों की जान गई है। मारे गए लोगों में से ज्यादातर कुवैत की NBTC कंपनी के लिए काम करते थे। यह कुवैत में इमारतों का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। जिस इमारत में बुधवार तड़के आग लगी वह भी एनबीटीसी की थी। मारे गए भारतीयों में कुछ तो ऐसे थे जो हाल ही में कुवैत गए थे तो कुछ कई दशकों से वहां काम कर रहे थे। अपने परिजनों के मौत की खबर पाकर भारतीय पीड़ित परिवारों में मातम पसरा है। लोगों का बुरा हाल है। इस बीच कुवैत के अधिकारियों ने मारे गए मृतकों के नाम और उनके राज्य की जानकारी साझा की है-

अग्निकांड में मारे गए भारतीयों की सूची
क्रम संख्यामृतक का नामराज्य
1वीराचामी मरियप्पनतमिलनाडु
2सत्यनारायण मोलेटीआंध्र प्रदेश
3ईस्वारुडु मीसला आंध्र प्रदेश
4अरुण बाबूकेरल
5चिन्नादुराई कृष्णमूर्तितमिलनाडु
6शिव शंकर सिंहबिहार
7नितिन कोथुरकेरल
8अनीश कुमार उन्नान कैंडीकेरल
9शिवशंकर गोविंदनतमिलनाडु
10किबिन थेवारोत्तू अब्राहमकेरल
11थॉमस चिराईल ओमेनकेरल
12मैथ्यू थॉमसकेरल
13आकाश शशिधरन नायरकेरल
14मोहम्मद जहूर ओडिशा
15रंजीत कुंडाडुक्कम केरल
16शिबू वर्गीज केरल
17विजयकुमार प्रसन्नाकर्नाटक
18राजू इबामेसनतमिलनाडु
19कारूपन्नन रामूतमिलनाडु
20बीआर आर आनंद मनोहरन तमिलनाडु
21श्रीजेश थनकप्पन नायर केरल
22साजू वर्गीज केरल
23केलू पोनमालेरी केरल
24स्टेफिन अब्राहम साबूकेरल
25बी मरक्कादत पराम्बिलकेरल
26डैनी बेबी करुणाकरन महाराष्ट्र
27संतोष कुमार गौडाओडिशा
28नूह कुपांते पुराक्कलकेरल
29लुकोस वडाकोत्तू ऊन्नूनीकेरल
30साजन जॉर्जकेरल
31पीवी मुरलीधरन नायरकेरल
32द्वारिकेश पट्टा नायकपश्चिम बंगाल
33प्रवीण माधव सिंहउत्तर प्रदेश
34मोहम्मद शरीफतमिलनाडु
35लोकानधम तामदाआंध्र प्रदेश
36विश्वास कृष्णनकेरल
37जयराम गुप्ता उत्तर प्रदेश
38श्रीहरि प्रदीप केरल
39मोहम्मद अली हुसैन झारखंड
40बिनॉय थॉमस केरल
41अंगद गुप्ता उत्तर प्रदेश
42शमीर उमरूद्दीनकेरल
43अनिल गिरिहरियाणा
44हिम्मत राय पंजाब
45सुमेश पिल्लई सुंदरनकेरल

शवों को उनके गृह नगर भेजा जाएगा

शुक्रवार सुबह कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के सी-130जे परिवहन विमान से 31 भारतीयों के पार्थिव शरीर को उतारा गया। यहां से शवों को उनके गृह नगर तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना में मारे गए मारे गए 31 मृतकों में से केरल के 23, तमिलनाडु के सात और कर्नाटक का एक व्यक्ति शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में सात मंजिला इमारत के रसोईघर में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हुई थी और 50 अन्य घायल हुए थे। उसने बताया कि इमारत में 195 प्रवासी मजदूर रहते थे।

End Of Feed