नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मरने वाले 18 लोगों की लिस्ट आ गई, देख लीजिए नाम और पता

List of Deceased: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी साझा की है। भगदड़ में जिन 18 लोगों ने जान गंवाई, उनकी लिस्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में देखिए।

List of Deceased Stampede At New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची।

Stampede At New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य आपात चिकित्सा अधिकारी ने 18 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनमें 14 महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है।

इन 18 लोगों ने भगदड़ में गंवाई जान

क्रम संख्यानामपताउम्र
1आहा देवी, पत्नी रविन्दी नाथनिवासी- बक्सर, बिहार79 वर्ष
2पिंकी देवी, पत्नी उपेन्द्र शर्मानिवासी- संगम विहार, दिल्ली41 वर्ष
3शीला देवी, पत्नी उमेश गिरीनिवासी- सरिता विहार, दिल्ली50 वर्ष
4व्योम, पुत्र धर्मवीरनिवासी- बवाना, दिल्ली25 वर्ष
5पूनम देवी, पत्नी मेघनाथनिवासी- सारण, बिहार40 वर्ष
6ललिता देवी, पत्नी संतोषनिवासी- पटना, बिहार35 वर्ष
7सुरुचि, पुत्री मनोज शाहनिवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार11 वर्ष
8कृष्णा देवी, पत्नी विजय शाहनिवासी- समस्तीपुर, बिहार40 वर्ष
9विजय साह, पुत्र राम सरूप साहनिवासी- समस्तीपुर, बिहार15 वर्ष
10नीरज, पुत्र इंद्रजीत पासवाननिवासी- वैशाली, बिहार12 साल
11शांति देवी, पत्नी राज कुमार मांझीनिवासी- नवादा, बिहार40 वर्ष
12पूजा, पुत्री राज कुमार मांझीनिवासी- नवादा, बिहार8 वर्ष
13संगीता मलिक, पत्नी मोहित मलिकनिवासी- भिवानी, हरियाणा34 वर्ष
14पूनम, पत्नी वीरेंद्र सिंहनिवासी- महावीर एन्क्लेव, दिल्ली34 वर्ष
15ममता झा, पत्नी विपिन झानिवासी- नांगलोई, दिल्ली40 वर्ष
16रिया सिंह, पुत्री ओपिल सिंहनिवासी- सागरपुर, दिल्ली7 वर्ष
17बेबी कुमारी, पुत्री प्रभु साहनिवासी- बिजवासन, दिल्ली24 वर्ष
18मनोज, पुत्र पंचदेव कुशवाहानिवासी- नांगलोई, दिल्ली47 वर्ष
रेलवे ने बताया कि घटना रात करीब 10 बजे की है। दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भगदड़ के बाद एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। एक यात्री अमरिंदर कुमार ने बताया, 'महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी भीड़ लग गई। अधिक भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने बहुत प्रयास किया, जिसके बाद भीड़ हट गई।'

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, आरपीएफ के महानिदेशक और संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए हादसे के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Times Now Summit 2025 टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब

Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब

पूरे देश में सबसे तेज गति से प्रोग्रेस करने वाला राज्य है मध्य प्रदेश टाइम्स नाउ समिट में बोले मोहन यादव

'पूरे देश में सबसे तेज गति से प्रोग्रेस करने वाला राज्य है मध्य प्रदेश', टाइम्स नाउ समिट में बोले मोहन यादव

हमास जानता है कि अगर उसने बंधकों पर हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- Times Now Summit 2025 में बोले इजराइली राजदूत

हमास जानता है कि अगर उसने बंधकों पर हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- Times Now Summit 2025 में बोले इजराइली राजदूत

विमान किराये की आड़ में यात्रियों का दोहन हो बंद विपक्षी सांसदों ने की किरायों की अधिकतम सीमा तय करने की मांग

'विमान किराये की आड़ में यात्रियों का दोहन हो बंद', विपक्षी सांसदों ने की किरायों की अधिकतम सीमा तय करने की मांग

स्टेट पॉलिटिक्स में कब एंट्री करेंगे चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट प्राथमिकता वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे बिहार के कृषि उत्पाद

स्टेट पॉलिटिक्स में कब एंट्री करेंगे चिराग पासवान? 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' प्राथमिकता; वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे बिहार के कृषि उत्पाद

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited