Bharat Bandh 2024 Updates: देशभर में ग्रामीण भारत बंद का मिला-जुला दिखा असर, जानें हर अपडेट सबसे पहले
Bharat Bandh Updates(भारत बंद लाइव शुक्रवार,16 फरवरी 2024): संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किसान संगठनों से पेंशन, फसलों के लिए एमएसपी और श्रम कानून संशोधनों को वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीण भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है। बंद के कारण 16 फरवरी को परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहेंगे।
भारत बंद Live News Today in Hindi
Gramin Bharat Bandh News Live Updates (भारत बंद लाइव 16 फरवरी 2024): देशव्यापी हड़ताल का अलग-अलग राज्यों में मिला-जुला असर देखने को मिला। किसानों के प्रदर्शन और 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर आज को भारत बंद बुलाया गया। एएसकेएम ने इसकी रूपरेखा भी जारी कर दी है। बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया, जिसमें किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर की प्रमुख सड़कों पर व्यापक चक्का जाम किया। जानिए इस देशव्यापी हड़ताल से जुड़ा हर अपडेट...
शंभू सीमा पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों के अंबाला के पास शंभू सीमा पर अवरोधक की ओर बढ़ने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हालिया टकराव फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के चौथे दिन हुआ। पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के साथ लगती राज्य की सीमा पर दो बिंदुओं शंभू और खनौरी पर रुके हुए हैं। प्रदर्शन के पहले दो दिन भी किसानों और हरियाणा पुलिस के जवानों के बीच झड़पें हुईं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया था। पंजाब के किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च शुरू किया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर उन्हें रोक दिया था।Bharat Band Live: पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं प्रदर्शनकारी
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज माफी सहित उनकी मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। पंधेर ने कहा, 'उन्होंने (केंद्रीय मंत्रियों ने) कहा कि उन्हें समय चाहिए।' क्या किसान पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर डटे रहेंगे, इस सवाल पर पंधेर ने कहा, “हां”।Bharat Band Live News: सरकार से किसान नेताओं की बातचीत रही बेनतीजा
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघों और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की वार्ता बृहस्पतिवार देर रात बेनतीजा रही और अब दोनों पक्षों के बीच अगली दौर की बैठक रविवार को होगी। इसबीच किसानों ने पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे रहने का निर्णय किया है। किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच बृहस्पतिवार रात करीब 8:45 बजे बैठक शुरू हुई और पांच घंटे तक जारी रही लेकिन इसमें दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बनी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार और किसान नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई और सकारात्मक चर्चा हुई।Bharat Band Live News: बिहार में जुलूस निकालकर किया सड़क जाम
बिहार में वाम दलों से संबंधित संगठनों ने समस्तीपुर में जुलूस निकाल जगह जगह सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया।Bharat Band Live: दिल्ली के अंद भारत बंद का असर नहीं
दिल्ली के अंदर भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां जन-जीवन सामान्य तरीके से चल रहा है। हालांकि, दिल्ली की सीमाओं पर भीषण जाम लगा हुआ है।Bharat Band Live: शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत की खबर
किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है।Bharat Band Live News: पंजाब में दिख रहा भारत बंद का असर
पंजाब में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां सड़कों से बसें व प्राइवेट गाड़ियां गायब हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।भारत बंद समाचार: पंजाब के कपूरथला में भारत बंद का असर
पंजाब के कपूरथला में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां ज्यादातर बाजार बंद है। सड़कों पर भी आवाजाही काफी कम है।Bharat Band Live: किसानों का तीन दिन के लिए दिल्ली कूच स्थगित
अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान नई दिल्ली तक प्रस्तावित विरोध मार्च को तब तक के लिए स्थगित करने को राजी हैं जब तक कि यूनियनें रविवार को सरकार के मंत्रियों के साथ दूसरे दौर की बातचीत नहीं कर लेतीं। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ किसानों के प्रतिनिधियों से गुरुवार को हुई मुलाकात के बीच ये जानकारी आई है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही।Bharat Band Live News:सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने किया समर्थन
किसानों के भारत बंद का सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने भी समर्थन किया है। इस मौके पर एसजीपीसी से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल बंद रहेंगे। गुरुद्वारों ने किसानों के लिए लंगर के इंतजाम करने की भी बात कही है।भारत बंद समाचार: गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम
भारत बंद के चलते दिल्ली से सटी सीमाओं पर गाड़ियों की लंबी कतारे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर भी भीषण जाम की स्थिति बन चुकी है।Bharat Band Live: हरियाणा में 3 घंटे के लिए टोल प्लाजा पर 'कब्जा' करेंगे किसान
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू)-चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने गुरुवार को कहा कि किसान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राज्य के सभी टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे। पंजाब की सीमाओं पर एकत्र हुए आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।Bharat Bandh Live: जालंधर में ऑटो-टैक्सी वाले भी हड़ताल के लिए उतरे
भारत बंद के आह्वान के बीच पंजाब के जालंधर में ऑटो व टैक्सी यूनियन ने भी भारत बंद का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि 16 फरवरी को यातायात बंद रखेंगे।Bharat Band Live: पंजाब में किसानों ने रोकी रेल
पंजाब में किसानों ने चार घंटे के लिए रेल रोको का भी आह्वान कियया है। रेलेव के अनुसार, शताब्दी और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ही निलंबित कर दिया गया है।भारत बंद समाचार: रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान
भारत बंद के समर्थन में किसान कई जगह रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इससे रेलवे यातायात बाधित होने का अनुमान है।Bharat Band Live News: दिल्ली में नहीं दिखेगा भारत बंद का असर
दिल्ली में भारत बंद का असर कम ही दिखने के आसार हैं। यहां 700 बाजार और औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे।Bharat Band Live: सिर्फ 3 घंटे हरियाणा टोल को फ्री रखेंगे किसान
किसानों ने हरियाणा टोल को सिर्फ 3 घंटे के लिए फ्री रखने का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक टोल को फ्री रखा जाएगा।Bharat Band Live News: आज खेतों में काम नहीं करेंगे किसान
भारत बंद के मद्देनजर किसानों से कहा गया है कि वे आज खेतों में काम न करें या किसी भी खरीदारी के लिए बाजार न जाएं। व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी कल की हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया है।Bharat Band Live: नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ‘यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।भारत बंद समाचार: किसानों और सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा
न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग कर रहे किसानों से सरकार की बातचीत एक बार फिर से बेनतीजा रही है। अब रविवार को अगले राउंड की बैठक हुई है। इस बीच सरकार और किसानों के बीच सहमति बनाए रखने पर सहमति बनी है।Bharat Band Live News: किसान संगठनों ने आज बुलाया भारत बंद
किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। बता दें, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे किसान संगठनों ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर आज भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान किया है। बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।Bharat Band Live: भारत बंद, किसानों का प्रदर्शन, क्या बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर?
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर शुक्रवार 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। इसके चलते परिवहन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, कृषि गतिविधियां, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, अखबार वितरण, विवाह, मेडिकल स्टोर्स, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र -छात्राओं आदि को प्रभावित होने की संभावना नहीं है।भारत बंद समाचार: किसानों के दिल्ली चलो मार्च और अब भारत बंद से जुड़ा अपडेट
पंजाब सरकार ने एक अलग हलफनामे में कहा कि बुधवार शाम तक, शंभू बॉर्डर पर लगभग 1,120 ट्रैक्टर और 1,320 ट्रॉलियों के साथ करीब 12,000-13,000 लोग और खनौरी बॉर्डर 450 ट्रैक्टर और 470 ट्रॉलियों के साथ लगभग 4,000-5,000 किसान जमा हुए थे। हरियाणा के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद की ओर से अदालत में दाखिल हलफनामा में स्थिति रिपोर्ट दी गई है। इसके अनुसार ‘किसान मजदूर मोर्चा’ और ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (गैर-राजनीतिक) के बैनर तले कुछ किसान संगठनों ने बिना किसी अनुमति के या राज्य के अधिकारियों को सूचित किए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है।Bharat Band Live News: किसानों के आंदोलन का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा?
लोकसभा चुनाव की से पहले किसानों ने एक बार फिर अपना आंदोलन तेज कर दिया है। चर्चा हो रही है कि क्या चुनावों से पहले शुरू हुआ इस आंदोलन से बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा? बड़ी बात ये है कि 2020 में जो किसानों का आंदोलन हुआ था और उसका नेतृत्व जो संगठन कर रहे थे, इस बार के आंदोलन में वो संगठन शामिल नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि हरियाणा और पंजाब में होने वाला आम चुनाव में इसका क्या असर होगा।Bharat Band Live: किसान जीवन रेखा को रोकने पर तुले हैं- हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष कहा कि किसान संगठन उत्तरी राज्यों की जीवन रेखा को बाधित करने पर तुले हुए हैं और उनके आंदोलन को लेकर राज्य के लोगों में ‘भय का भाव’ है। राज्य सरकार ने यह तर्क कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश जी.एस.संधावालिया और न्यायधीश विकास सूरी की पीठ के समक्ष दाखिल हलफनाम में दिया। अदालत ने मंगलवार को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, हरियाणा और पंजाब राज्यों को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था।Bharat Bandh News Live:निजी बस उद्योग ने किया भारत बंद का समर्थन
पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 तारीख को सभी निजी बसें बंद रहेंगी।Bharat Band Live News: पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने दिया समर्थन
किसानों द्वारा 16 फरवरी को दिए भारत बंद की कॉल को लेकर पंजाब पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने अपना नैतिक समर्थन दिया। समर्थन देते हुए कहा गया कि हम किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। स्थिति के अनुसार पैट्रोल पंप्स बंद किए जाएंगे, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी।Bharat Band Live: SKM कर रहा ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। एसकेएम और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किसान संगठनों से पेंशन, फसलों के लिए एमएसपी और श्रम कानून संशोधनों को वापस लेने की मांग को लेकर 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण भारत बंद बुलाया है।भारत बंद लाइव 16 फरवरी 2024: हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक बढ़ी
हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट तथा ‘बल्क’ एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध दो दिन और बढ़ाकर 17 फरवरी तक कर दिया। सरकार ने एक आदेश में कहा कि ये जिले अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा हैं। अनेक लोगों को एक साथ संदेश भेजने की प्रक्रिया को ‘बल्क एसएमएस’ कहते हैं। राज्य सरकार ने 13 फरवरी को इन सेवाओं पर रोक दो दिन के लिए बढ़ा दी थी। हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक बढ़ीBharat Band Live News: क्या-क्या सुविधाएं नहीं होंगी प्रभावित?
भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं, जिनमें एम्बुलेंस संचालन, समाचार पत्र वितरण और शादियों और चिकित्सा दुकानों के लिए आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। ग्रामीण बंद देशव्यापी हड़ताल का समय 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। अभी तक सरकार या स्कूल प्रशासन द्वारा स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्कूलों के संचालन पर किसान आंदोलन व भारत बंद का क्या असर पड़ेगा।भारत बंद समाचार: सिंघु सीमा यातायात के लिए बंद रहने से असुविधा
किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सिंघू सीमा बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन यातायात के लिए बंद रही, जिससे सामान लेकर अपने छोटे बच्चों के साथ आने वाले कई यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों को अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर पैदल ही दिल्ली-हरियाणा सीमा पार करनी पड़ी। पानीपत से बवाना की ओर जा रहे सागर सिंह ने कहा, 'मैं बवाना में अपनी बीमार सास को देखने जा रहा हूं। मुझे वहीं रुकना है ताकि अगर उन्हें मेरी जरूरत हो तो मैं मदद के लिए उपलब्ध हो सकूं। मौजूदा हालात रात में या कभी भी यात्रा करने के लिए अनुकूल नहीं हैं।' रोहित कुमार एक शादी में शामिल होने के बाद अंबाला से दिल्ली लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उचित विकल्प उपलब्ध कराना चाहिए ताकि यात्रियों को इस तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।Bharat Band Live: स्कूलों को बंद करने की घोषणा सरकारों ने नहीं की
राज्य सरकारों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा नहीं की है। बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इस दौरान संभावना कम है कि स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल खुलने या बंद होने के संबंध में सटीक जानकारी के लिए संबंधित स्कूलों के संपर्क में रहें।Bharat Bandh News Live: भारत बंद में स्कूल खुलेंगे या नहीं?
छात्रों व अभिभावकों से अनुरोध है कि एक बार अपने संबंधित स्कूल में संपर्क कर कंफर्म कर लें कि स्कूल खुलेंगे या नहीं। हालांकि इसके संबंधित कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है। साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों को सूचित किया जाता है कि, कल यानी 16 जनवरी एग्जाम होंगे। एग्जाम की तारीख में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।Bharat Band Live: ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर भारत बंद का आह्वान
संयुक्त किसान मोर्चा ने कल यानी 16 फरवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर भारत बंद का आह्वान (Bharat Bandh School Closed) किया है। पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर (School Closed Tomorrow) रहे हैं। बता दें ग्रामीण बंद देशव्यापी हड़ताल का समय सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे (School Closed 16 February) तक है।भारत बंद समाचार: आपातकालीन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
एसकेएम राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य डॉ. दर्शन पाल ने बताया, 'इस दिन, सभी कृषि गतिविधियों और मनरेगा और ग्रामीण कार्यों के लिए गांव बंद रहेंगे। कोई भी किसान, कृषि श्रमिक या ग्रामीण श्रमिक उस दिन काम नहीं करेगा।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस का संचालन, समाचार पत्र वितरण, शादी-विवाह, मेडिकल दुकानें, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र आदि को नहीं रोका जाएगा।Bharat Band Live News: किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?
भारत बंद के कारण 16 फरवरी को परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहेंगे।भारत बंद लाइव 16 फरवरी 2024: क्या हैं भारत बंद की मांगें?
जिन मांगों को लेकर भारत बंद बुलाया गया है, वे 'दिल्ली चलो' आह्वान के पीछे किसान संघों की मांगों के समान हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत बंद के पीछे यूनियनों ने किसानों के लिए पेंशन, फसलों के लिए एमएसपी, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा, अन्य मांगों में पीएसयू का निजीकरण नहीं करना, कार्यबल का अनुबंधीकरण नहीं करना, रोजगार की गारंटी देना आदि शामिल हैं।Bharat Band Live: चार घंटे के लिए बंद रहेंगे राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग
पंजाब में विरोध-प्रदर्शन के दौरान राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों का एक बड़ा हिस्सा चार घंटे के लिए बंद रहेगा। लुधियाना में बुलाई गई बैठक के दौरान बीकेयू लाखोवाल के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने ग्रामीण भारत बंद को लेकर रणनीति का खुलासा किया।Bharat Bandh News Live: देशव्यापी हड़ताल का समय
एसकेएम और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाया गया ग्रामीण बंद 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। दिन के समय भारत बंद के अलावा, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में शामिल होंगे।सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited