LIVE

Sagardighi By-Election Results 2023 : सागरदीघी में कांग्रेस की जीत, टीएमसी उम्मीदवार हारा

Sagardighi By-Election Results 2023 : सागरदीघी में कांग्रेस की जीत, टीएमसी उम्मीदवार हारा
Sagardighi By-Election Results 2023, West Bengal Bypoll Election Results 2023 : 27 फरवरी को हुए सागरदीघी उपचुनाव का नतीजा सामने आ चुका है। टीएमसी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने टीएमसी के उम्मीदवारा को हरा दिया है। यह विधानसभा मुर्शिदाबाद जिले में पड़ता है और पारंपरिक तौर पर टीएमसी के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं। 27 फरवरी को हुए मतदान में सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए शांतिपूर्ण मतदान हुआ था। हालांकि टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग के जरिए, सीआरपीएफ के जरिए ताकत का बेजा इस्तेमाल किया था।
Mar 2, 2023 | 07:28 PM IST

सागरदीघी सीट पर टीएमसी की हार

सागरदीघी सीट पर टीएमसी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। कांग्रेस उम्मीदवार बैरोन विश्वास ने टीएमसी उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी को 22986 मतों से हरा दिया है।
Mar 2, 2023 | 09:37 AM IST

पहले दौर की मतगणना जारी, रूझान जल्द

सागरदीघी में पहले दौर की मतगणना शुरू हो गई है। और अब कभी भी पहला रूझान आ सकता है। यहां पर टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है।
Mar 2, 2023 | 09:08 AM IST

सागरदीघी में टीएमसी के सामने भाजपा की चुनौती

सागरदीघी में 16 राउंंड मतगणन होगी, उसके बाद नतीजे सामने आएंगे।
Mar 2, 2023 | 08:33 AM IST

टीएमसी को फिर जीत की उम्मीद

सागरदीघी में भले ही त्रिकोणीय मुकाबला है। लेकिन पिछले बार के प्रदर्शन को देखते हुए टीएमसी को एक बार फिर जीत की उम्मीद है।
Mar 2, 2023 | 08:09 AM IST

त्रिकोणीय मुकाबले से लड़ाई रोचक

सागरदीघी में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
Mar 2, 2023 | 07:14 AM IST

अब से कुछ देर बाद काउंटिंग

पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा के लिए मतों की गिनती शुरू होगी। टीएमसी विधायक के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे।
Mar 1, 2023 | 06:44 PM IST

टीएमसी के कब्जे में थी यह सीट

टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा है बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप साहा हैं, और वाम दल समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन बिस्वास हैं। सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव तीन बार के टीएमसी विधायक और राज्य के मंत्री सुब्रत साहा की मृत्यु के बाद हो रहा है।
Mar 1, 2023 | 06:42 PM IST

2011 से था टीएमसी का कब्जा

2011 से टीएमसी का इस सीट पर कब्जा रहा है। 2021 में लगभग 50,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की, कुल मतों का 50 प्रतिशत से अधिक हासिल किया, जबकि भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन ने 24 प्रतिशत और 19 प्रतिशत हासिल हुआ था।
Mar 1, 2023 | 06:41 PM IST

बीजेपी ने आरोपों को नकारा था

बीजेपी ने टीएमसी पर गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। बीजेपी के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा था कि सीआरपीएफ ने कड़ी निगरानी रखी है और टीएमसी के आरोपों और नाराजगी के पीछे यही कारण है। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 30 कंपनियों को तैनात किया था।
Mar 1, 2023 | 06:39 PM IST

63 फीसद से अधिक मतदान हुआ

मुर्शिदाबाद जिले स्थित सागरडीघी विधानसभा में 63 फीसद से अधिक मतदान हुआ था।
Mar 1, 2023 | 06:38 PM IST

27 फरवरी को हुआ था मतदान

सागरडीघी विधानसभा के लिए 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। लेकिन टीएमसी ने सीआरपीएफ पर दुरुपयोग के आरोप लगाए थे।