Bihar: बदलने लगी हवा..., चिराग पासवान आए BJP के साथ, मोकामा-गोपालगंज उपचुनाव में तेजस्वी के खिलाफ फूंका बिगुल

चिराग पासवान पहले बीजेपी के साथ ही थे, लेकिन पिता की मौत के बाद जब चाचा पशुपति पारस ने पार्टी को तोड़ दिया और केंद्र में मंत्री बन गए तो चिराग बीजेपी से अलग हो गए। हालांकि वो खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते रहे। कभी तेजस्वी के पास भी गए थे।

चिराग पासवान करेंगे बीजेपी का समर्थन

बिहार में राजनीति एक बार फिर से करवट बदल रही है, नीतीश के राजद के पास जाने के बाद से चिराग बीजेपी के नजदीक आते दिख रहे थे, लेकिन अब तो उन्होंने भाजपा के साथ जाने का खुलेआम ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि उपचुनाव में वो बीजेपी को सपोर्ट करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी वो भाजपा के ही साथ थे।
दिल्ली से पटना पहुंचे पासवान ने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, जहां उसका राजद से कड़ा मुकाबला है। चिराग पासवान ने यह घोषणा अमित शाह से मुलाकात के बाद की है। चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी नेताओं से काफी समय से बातचीत चल रही थी।
बता दें कि चिराग और उनकी पार्टी पहले से भी बीजेपी के साथ थी, लेकिन जब पिता रामविलास पासवान की मौत हुई और पार्टी की कमान चिराग के पास आई तो चाचा पशुपति पारस ने विद्रोह करते हुए पार्टी को तोड़ दिया और केंद्र में मंत्री बन बैठे। नाराज चिराग बीजेपी से अलग हो गए। हालांकि उनकी मुख्य नाराजगी नीतीश कुमार से रही। पार्टी में टूट के लिए वो हमेशा नीतीश को ही दोषी ठहराते रहे।
End Of Feed