Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन के लिए आडवाणी और जोशी को मिला आमंत्रण, कयासों पर लगा विराम

Ram Mandir: 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी।

राम मंदिर कार्यक्रम के लिए आडवाणी और जोशी को आमंत्रण

Advani and Joshi Invited for Ram Mandir: राम मंदिर उदघाटन कार्यक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने आज उनके आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र सौंपा। आलोक कुमार ने कहा कि आंदोलन के पुरोधा आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी और आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान राम मंदिर आंदोलन के बारे में बात हुई। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।

दोनों नेताओं से नहीं आने का अनुरोध- चंपत राय

बता दें कि इससे पहले यह चर्चा थी कि दोनों नेताओं से उनके स्वास्थ्य को देखते हुए कार्यक्रम में नहीं आने की अपील की गई है। राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवाददाताओं से बातचीत में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी और जोशी को आमंत्रित किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है।

22 जनवरी को अभिषेक समारोह

राय ने कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी। आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए राय ने कहा कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी संभवत: अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे। राय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
End Of Feed