दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए लालकृष्ण आडवाणी, जानें उनकी तबीयत से जुड़ा हर अपडेट
LK Advadni: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
अब कैसी है लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत?
Lal Krishna Advadni Health Updates: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (96) को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड से डिस्चार्ज होने के बाद एलके आडवाणी अपने सरकारी आवास पर वापस चले गए। बुधवार को तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में आडवाणी को एडमिट किया गया था।
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालकृष्ण आडवाणी
इससे पहले एम्स अस्पताल के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी थी कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।
बुधवार की रात अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (96) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। एक सूत्र ने कहा, 'एल के आडवाणी की हालत स्थिर है। मूत्रविज्ञान, हृदयरोग विज्ञान और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञ उनकी जांच कर रहे हैं।' आडवाणी की बीमारी के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited