Lok Sabha Election 2024: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- 'राजद नेता बिहार में भ्रष्टाचार के प्रतीक'
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। नित्यानंद राय ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार नहीं किया होता, घोटाले नहीं किए होते, गरीबों को नहीं लूटा होता, तो सीबीआई, ईडी या इनकम टैक्स ने उनसे संपर्क क्यों किया होता?
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर उनकी आलोचना की कि ईडी, सीबीआई, आयकर भाजपा की कोशिकाएं हैं और कहा कि राजद नेता बिहार में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गये हैं। एएनआई से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी घोटाले और भ्रष्टाचार करते नहीं थकते।
तेजस्वी ने अपराधियों को दिया संरक्षण- नित्यानंद राय
नित्यानंद राय कहा कि 'वह घोटाले और भ्रष्टाचार करते नहीं थक रहे हैं। यह देश सभी के लिए समान है। राय ने आगे राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बड़े पद पर रहकर अपराध करते रहे, घोटाले करते रहे, अपराधियों को संरक्षण देते रहे और कानून उन तक पहुंच ही नहीं पाया? उन्होंने कहा कि देश का कानून किसी को नहीं छोड़ता। प्रधानमंत्री का संकल्प भ्रष्टाचार मुक्त भारत का है और यह सुनिश्चित करेंगे कि भ्रष्टाचारियों तक पारदर्शिता के साथ न्याय पहुंचे।
नित्यानंद राय ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार नहीं किया होता, घोटाले नहीं किए होते, गरीबों को नहीं लूटा होता, तो सीबीआई, ईडी या इनकम टैक्स ने उनसे संपर्क क्यों किया होता? राजद नेता के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स निष्पक्ष संस्थाएं हैं और अपने यहां काम करती हैं। इस बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी की कोशिकाएं हैं। लालू जी को कई बार प्रताड़ित किया गया है। मेरे खिलाफ मामले हुए हैं। मेरी मां, मेरी बहनें, मेरे जीजाजी, मेरे पिता के सभी रिश्तेदार, सभी के खिलाफ मामले थे। वर्तमान में हमारे कई नेताओं के यहां छापे पड़ रहे हैं। ईडी, आईटी के छापे चल रहे हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम संघर्ष करेंगे। केवल शेर ही पिंजरे में बंद होते हैं। हम सभी शेर हैं। हम आपके लिए लड़ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Maharashtra: पथराव और आगजनी, दो समूहों के बीच नंदुरबार में झड़प के बाद तनाव; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ
आज की ताजा खबर Live 20 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: अमेरिका में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'- AQI पहुंचा 349; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited