लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में भी हो गई INDIA की डील! ममता हुईं नरम, कांग्रेस को 5 सीट देने पर राजी हुई टीएमसी

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में भी सियासी बयार बदलना शुरू हो गई है और टीएमसी और कांग्रेस के बीच खत्म हो चुकी बातचीत फिर से शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी कांग्रेस को दार्जलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया सीट देने पर राजी हो सकती हैं।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-टीएमसी के बीच हो सकता है गठबंधन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हवा धीरे-धीरे बदलने लगी है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से कमजोर हुआ INDIA गठबंधन फिर से अपने पांव जमाने लगा है। इसका मजमून पहले उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया, जहां कांग्रेस और सपा के बीच लगभग खत्म हो चुकी बातचीत फिर से शुरू हुई और दोनों पार्टियां गठबंधन धर्म निभाने को राजी हो गईं। फिर दिल्ली में भी यही हुआ और भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आए। यहां भी INDIA अलायंस के लिए संभावनाएं लगभग खत्म मानी जा रही थीं।

अब पश्चिम बंगाल में भी सियासी बयार बदलना शुरू हो गई है और टीएमसी और कांग्रेस के बीच खत्म हो चुकी बातचीत फिर से शुरू हो गई। इसकी पुष्टि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की संभावनाओं पर चर्चा चल रही रही है। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को कुछ ज्यादा सीटें देने पर राजी होती दिख रही हैं, बदले में वह अन्य राज्यों में सीटों की मांग कर रही हैं।

क्या तय हो रहा फार्मूला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के लिए 5 सीटें छोड़ेगी। टीएमसी जो सीटें देने पर राजी हुई है, उनमें दार्जलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके बदले में टीएमसी ने कांग्रेस से मेघायल में तूरा और असम में भी एक सीट की मांग कर रही है। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस इस पर राजी होती भी दिखाई दे रही है।

End Of Feed