Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का मंथन, दो दिन के अधिवेशन में PM मोदी पेश करेंगे चुनावी एजेंडा; 11 हजार से अधिक सदस्य करेंगे शिरकत
Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर NDA के लिए 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया है। इस अधिवेशन में पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा भी तय करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल।
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों में 370 से अधिक सीटें हासिल करने की अपनी योजनाबद्ध रणनीति के तहत, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारत मंडपम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है। 17-18 फरवरी के लिए, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारियों सहित 11000 से अधिक प्रतिनिधियों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। 17 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक निर्धारित की गई है, जिसमें संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद की 2 दिवसीय बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का एजेंडा भी प्रस्तुत कर सकते हैं। यह बैठक 17 फरवरी को सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। बाद में दोपहर 3:00 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे। सम्मेलन 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगा। सम्मेलन में महासचिवों, प्रकोष्ठों के संयोजक, सभी मोर्चों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायतों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया जाएगा।
राष्ट्रीय सम्मेलन में बीजेपी की कई बड़ी उपलब्धियों पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारी, देशभर के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, अनुशासन समिति, वित्त समिति, राज्यों के मुख्य प्रवक्ता, दो दिवसीय मंथन सत्र में देशभर से मीडिया सेल के संयोजकों और आईटी सेल के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों समेत पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। इन प्रस्तावों में एक राजनीतिक प्रस्ताव हो सकता है और दूसरा आर्थिक, सामाजिक और राम मंदिर संबंधी विषयों पर आधारित हो सकता है।
इन प्रस्तावों में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा, महिला आरक्षण, ज्ञान सूत्र यानी गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम शामिल हैं। चंद्रयान मिशन समेत इसरो की तमाम सफलताएं समेत कई बड़ी उपलब्धियों का जिक्र किया जा सकता है, जिनमें कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम और रक्षा क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियां शामिल हैं, जिसमें COVID-19 वैक्सीन और स्वदेशी विमान तेजस भी शामिल हैं। इस बीच, दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Sambhal Violence Updates: 'पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश...' हथियारों से लैस होकर आई थी भीड़; संभल हिंसा की FIR में चौंकाने वाले खुलासे
हमें EVM से चुनाव नहीं चाहिए, बैलेट पेपर चाहिए- कांग्रेस की मांग, बोले खड़गे- चलाएंगे देशव्यापी अभियान
बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास को भेजा गया जेल, भारत ने उठाया मामला, जताई गहरी चिंता
चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, पूछे कई सवाल, दी नसीहत
हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका, ईडी के समन की अवहेलना मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited