BJP के लिए 'सारी बाधाएं' तोड़ेगी जनता- बोले PM, राहुल ने पूछा- जब है एक जाति तो खुद को OBC क्यों कहते हैं मोदी?

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक बड़ी बाधा, मानसिक बाधा थी। कुछ बाधाएं वास्तविक थीं, कुछ धारणागत थीं और कुछ अतिरंजित थीं। 2014 से भारत इन बाधाओं को तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।’’

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि जनता 2024 के आम चुनावों में भाजपा के समर्थन के लिए ‘‘सभी बाधाएं तोड़ देगी।’’ शनिवार (चार नवंबर, 2023) को नई दिल्ली में ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’में पीएम ने इस बात पर बल दिया कि उनकी सरकार ने समृद्ध भारत के निर्माण की नींव रखते हुए कई वास्तविक, धारणागत और अतिरंजित बाधाओं को तोड़ दिया है।

कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘वंशवादी शासन और भाई-भतीजावाद’’ भारत के लिए ‘‘वास्तविक बाधा’’थे और उनकी सरकार बदलाव ला रही है। पिछले कुछ साल में आम व्यक्ति सशक्त और प्रोत्साहित महसूस करता है। ‘भारत के पुननिर्माण’ से ‘बाधाओं से परे’ तक की यात्रा ने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी है।

मोदी के मुताबिक, केवल पांच वर्षों में 13 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘गरीबी से नारों से नहीं बल्कि समाधानों के जरिये पार पाया जा सकता है।’’प्रधानमंत्री ने परिवर्तनों को रेखांकित करने के लिए अपनी सरकार द्वारा विकास के लिये उठाए गए कई कदमों का हवाला दिया और कहा कि भारत का बढ़ता मध्यम वर्ग और गरीबी में कमी एक बड़े आर्थिक चक्र की नींव बनेगी।

End Of Feed