लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित, बजट सत्र के पहले चरण में कई अहम बिल हुए पेश
Budget session concludes : संसद के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित हो गई है। बजट सत्र के पहले चरण में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश हुई है। साथ ही आम बजट पर दोनों सदनों में हुई चर्चा का जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया।



Budget session concludes : संसद के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित हो गई है। बजट सत्र के पहले चरण में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश हुई है। साथ ही आम बजट पर दोनों सदनों में हुई चर्चा का जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया। वित्त मंत्री ने गुरुवार को लोकसभा में नया आयकल विधेयक भी पेश किया। बजट सत्र के दूसरे भाग का समापन 4 अप्रैल को होगा। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल पर पेश जेपीसी रिपोर्ट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है।
कार्यवाही बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई
लोकसभा में बजट सत्र के पहले चरण की कार्यवाही बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई और अब सदन की अगली बैठक 10 मार्च को होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कामकाज पर खुशी जताते हुए कहा कि कार्य उत्पादकता लगभग 112 प्रतिशत रही। अदाणी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने पर सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट पेश की गई और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर विधेयक, 2025 प्रस्तुत किया।
आम बजट 2025-26 पर हुई चर्चा का जवाव
राज्यसभा में बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 पर हुई चर्चा का जवाव दिया और इसी के साथ संसद में बजट पारित करने का पहला चरण पूरा हो गया। वित मंत्री ने एक फरवरी को लोकसभा में आम बजट 2025-26 पेश किया था। इसके बाद संसद के दोनों सदनों में आम बजट पर चर्चा हुई। लोकसभा में वित्त मंत्री ने बजट चर्चा का जवाब मंगलवार को दिया था। उच्च सदन में आम बजट पर हुई चर्चा में 90 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। वित्त मंत्री ने उच्च सदन में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस बार बजट इस प्रकार बनाया है, जिससे विकास को गति मिल सके, समावेशी विकास को हासिल किया जा सके, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिल सके, गृहस्थ लोगों की भावनाओं को बल दिया जा सके तथा भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से क्रय शक्ति बढ़ायी जा सके।
दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होगा
उन्होंने कहा कि बजट में चार वर्गों-गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि पूरी अर्थव्यवस्था को बल मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में इन वर्गों का ध्यान रखा गया है ताकि उन्हें लाभ मिल सके। बजट पारित होने के अगले चरण में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर संसद की स्थायी समितियां विचार करेंगी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था और आज पहला चरण संपन्न हो गया। दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होगा। इस अवधि के दौरान संसद की स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर विचार करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Panna: वक्फ कानून से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ, मदरसा संचालक ने खुद गिरा दिया अवैध मदरसा
Jharkhand BJP: झारखंड में बीजेपी को झटका, पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी JMM में शामिल
दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, गरज-चमक के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश; 15 विमानों के रूट डायवर्ट
भारतीय रेल की बड़ी तैयारी, मेट्रो और सबअर्बन ट्रेनें 'कवच 5.0' से होंगी लैस; रेल मंत्री ने बताया कब तक तैयार होगा सिस्टम?
भारत की ईवीएम को इंटरनेट से नहीं जोड़ा जा सकता; तुलसी गबार्ड के वोटिंग मशीन में हेराफेरी वाले बयान पर ECI सूत्रों ने दिया जवाब
जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, हुआ ऐलान
Panna: वक्फ कानून से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ, मदरसा संचालक ने खुद गिरा दिया अवैध मदरसा
गुरुग्राम में 4 पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, चायवाले से वसूली करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
दिल्ली में आई तेज आंधी की वजह से गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार; एक की मौत, अन्य 3 घायल
तहव्वुर राणा की NIA हिरासत के चलते दिल्ली में अलर्ट! लगातार दूसरे दिन बंद रहा जेएलएन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited