अजित पवार की पार्टी को लोकसभा सचिवालय से लगा झटका, शरद पवार के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी

Parliament News: लोकसभा सचिवालय ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) के लिए राहत भरी जानकारी साझा की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि राकांपा कार्यालय संसद परिसर में शरद पवार गुट के लिए है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को संसद परिसर में एक कक्ष आवंटित किए जाने वाले विवाद में ये अपडेट आया है।

शरद पवार vs अजित पवार

Sharad Pawar vs Ajit Pawar: संसद भवन परिसर में एक कक्ष अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को आवंटित किए जाने संबंधी विवाद के बीच लोकसभा सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि यह कक्ष शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के लिए है। लोकसभा सचिवालय की संपत्ति और विरासत प्रबंधन शाखा ने 11 सितंबर को संसद भवन और संविधान सदन (पुराने संसद भवन) में छोटे दलों को आवंटित कमरों की एक सूची सामने जारी की थी।

शरद पवार गुट के लिए आई बड़ी खुशखबरी

सूची के अनुसार, राकांपा को संविधान सदन में कक्ष 126-डी आवंटित किया गया था। चूंकि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) के पास ‘असली’ राकांपा से अधिक सांसद हैं, इसलिए कमरे के आवंटन ने महाराष्ट्र में विवाद को जन्म दे दिया। अगले दिन लोकसभा सचिवालय ने एक शुद्धिपत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह कमरा राकांपा (शरदचंद्र पवार) को आवंटित किया गया है।

उद्धव और शिंदे गुट के लिए अगल-बगल कमरे

राकांपा (शरदचंद्र पवार) के आठ लोकसभा सदस्य हैं जबकि राकांपा का एक सदस्य है। राज्यसभा में राकांपा के तीन सदस्य हैं जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के दो सदस्य हैं। महाराष्ट्र के दो अन्य दलों- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को संविधान सदन में अगल-बगल के कक्ष आवंटित किए गए हैं।

End Of Feed