धक्कामुक्की कांड के बाद लोकसभा अध्यक्ष का बड़ा एक्शन, संसद के गेट के सामने सांसदों के प्रदर्शन पर लगाई रोक

Parliament Scuffle: संसद में गुरुवार को हुए धक्कामुक्की कांड के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों, राजनीतिक दलों के संसद के द्वारों के सामने प्रदर्शन करने पर रोक लगाई। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की।

संसद में धक्कामुक्की कांड

Parliament Scuffle: संसद में गुरुवार को हुए धक्कामुक्की कांड के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों, राजनीतिक दलों के संसद के द्वारों के सामने प्रदर्शन करने पर रोक लगाई। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा।

क्या है पूरा मामला?

संसद भवन के मकर द्वार पर गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया तब एनडीए और कांग्रेस के सांसदों के बीच धक्कामुक्की हुई। हंगामे के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, जबकि नगालैंड से भाजपा की राज्यसभा सांसद फांगनॉन कोन्याक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बदसलूकी का आरोप लगाया।

End Of Feed