Lok Sabha Speaker: ओम बिरला बनाम के सुरेश, 1952 के बाद से लोकसभा अध्यक्ष के लिए 'पहला चुनाव'

Om Birla vs K Suresh: कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करने के बदले विपक्ष के लिए उपसभापति का पद मांगा है, गौर हो कि ओम बिरला को भाजपा अपना उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा स्पीकर चुनाव

मुख्य बातें

  1. कांग्रेस सांसद के सुरेश ने इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया
  2. सत्तारूढ़ गठबंधन के 293 वोट पाने की संभावना है
  3. वहीं इंडिया ब्लॉक के 232 वोट हैं, ऐसे में ओम बिरला की जीत की संभावना

Om Birla vs K Suresh News: कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मंगलवार को इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार के तौर पर 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। आम सहमति बनाने के प्रयास विफल होने के बाद यह फैसला लिया गया और इसके चलते आजादी के बाद पहली बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराना पड़ा। कांग्रेस चाहती थी कि अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के समर्थन के बदले विपक्ष के लिए उपसभापति का पद हो। भाजपा ने इस पद के लिए ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं का 'अपमान' करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से संपर्क कर उनके अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा था। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार है, बशर्ते उपसभापति का पद विपक्ष को मिले।

End Of Feed