राहुल गांधी के बारे में ओम बिरला ने ऐसा क्या बताया? जो विपक्षी सांसदों ने जोर-जोर से थपथपाई मेज

Parliament News: राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति लोकसभा के पटल पर रखी गई और लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान कुछ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद ऐसा हुआ कि सभी विपक्षी सांसद मेज थपथपाने लगे।

संसद में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में दी गई मान्यता।

Big Announcement for Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बारे में आखिर लोकसभा स्पीकर ने ऐसी क्या जानकारी साझा की, जिसके बाद संसद के में मौजूद सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने जोर-जोर से मेज थपथपाना शुरू कर दिया। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के बाद उनके अभिभाषण की प्रति बृहस्पतिवार को लोकसभा के पटल पर रखी गई और फिर सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्षी दलों के सांसदों में दिखा भारी उत्साह

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद सदन में मौजूद सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने जोर-जोर से मेज थपथपाना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक जानकारी साझा की। इसी के बाद विपक्षी सांसदों में भारी उत्साह देखा गया।

राहुल को विपक्ष के नेता के रूप में मिली मान्यता

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 38 मिनट पर निचले सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद ओम बिरला ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में लोकसभा के कक्ष के उपयोग के लिए नियम में छूट दिए जाने का उल्लेख किया। फिर उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता देने के बारे में सदन को सूचित किया। इस पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने मेज थपथपाईं।

End Of Feed