Lok Sabha Speaker Poll: स्पीकर पद के लिए ध्वनिमत से चुने गए ओम बिरला, PM मोदी ने दी बधाई, लगातार दूसरी बार संभाला पद

Lok Sabha Speaker poll Update : समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल वर्मा ने मत विभाजन की जगह व्वॉयस वोट पर जोर दिया। समझा जाता है कि विपक्ष इसी रणनीति पर आगे बढ़ेगा। वहीं, राहुल गांधी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। पीएम मोदी स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे।

लोकसभा के स्पीकर चुने गए ओम बरिला।

Lok Sabha Speaker poll Update : OM Birla: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर का चुना गया। बिरला लगातार दूसरी पर लोकसभा स्पीकर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। ओम बिरला कोटा से सांसद हैं। इस चुनाव में उन्होंने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार के सुरेश को हराया। स्पीकर चुने जाने पर पीएम ने उन्हें बधाई दी। पीएम ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार स्पीकर बने हैं। आपको बहुत बड़ा दायित्व मिला है। पीएम ने कहा कि आपके चेहरे की मुस्कान सदन को खुश रखती है। सौभाग्य है कि आप दूसरी बार चुने गए हैं। युवा सासंद आपसे बहुत कुछ सीखेंगे। आपकी कार्यशाली युवाओं को प्रेरणा देगी। आपको और सदन को मेरे तरफ से बधाई।

लोकसभा स्पीकर चुनाव लाइव अपडेट्स

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, अब 27 जून को बैठेगी संसद।

राहुल-अखिलेश ने दी ओम बिरला को बधाई

स्पीकर चुने जाने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी। राहुल ने कहा कि उम्मीद है आप विपक्ष की आवाज सुनेंगे। विपक्ष सदन चलाने में आपका सहयोग करेगा क्योंकि विपक्ष देश की जनता की आवाज है। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को स्पीकर बनने की बधाई दी। अखिलेश ने कहा कि आपके पास पांच साल का अनुभव है। सदस्यों को आपके इस अनुभव का लाभ मिलेगा।

End Of Feed