Lok Sabha Updates: विपक्ष के हंगामे के बीच PM मोदी का तीखा हमला, बोले-परजीवी पार्टी बन गई है कांग्रेस

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने इसका विरोध किया और खुद पीएम मोदी ने राहुल को नसीहत दी।

लोकसभा में चर्चा

Lok Sabha Updates Today: लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। सोमवार 1 जुलाई को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसदों ने अपने भाषण में मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया था। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंचे हैं। पीएम के सदन में आते ही विपक्ष के सदस्य शोर मचाने लगे। पीएम ने राष्ट्रपति का आभार जताया। पीएम ने कहा कि कल और आज कई माननीय सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार रखे हैं। विशेष तौर पर जो पहली बार सासंद बनकर हमारे बीच आए। उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए, संसद के सभी नियमों का पालन करते हुए किए। उन्होंने अनुभवी सांसदों जैसा व्यवहार किया। पहली बार संसद में आने के बावजूद उन्होंने सदन की गरिमा बढ़ाई। लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अपडेट्स इस प्रकार है-

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे

कल नेता प्रतिपक्ष ने पेपर लीक पर चिंता जताई। सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है और युद्धस्तर पर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कदम उठा रहे हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा। देश भर में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है। एनडीए सरकार ने बीते 10 वर्षों में विकास को अपना सबसे बड़ा संकल्प बताया है।

सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी का हवाला दिया

पिछले 18 साल में प्राइवेट सेक्टर में जॉब क्रिएशन सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना है। आज भारत डिजिटल पेमेंट सिस्टम में पूरी दुनिया में उदाहरण बना है। भारत प्रगति कर रहा है तो चुनौती और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। कुछ लोग भारत की तरक्की देखना नहीं चाहते। वे साजिशें रच रहे हैं। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ऐसा लगता है इस महान देश की प्रगति पर संदेह प्रकट करने उसे कम करने और संभव मोर्चे पर कमजोर करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के किसी भी प्रयत्न या प्रयास को आरंभ में ही रोक देना चाहिए। देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो ऐसी ताकतों की मदद कर रहे हैं। देशवासियों को ऐसी ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है।

End Of Feed