इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, कांग्रेस ने यूपी-बिहार में इन सीटों पर ठोकी दावेदारी

Lok Sabha Election 2024: सीट शेयरिंग पर सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस को दी गई है। कांग्रेस ने राज्यों के नेताओं के साथ चर्चा के बाद सीटों की एक संभावित लिस्ट तैयार कर ली है।

Kharge, Sonia

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर पेंच

INDIA Bloc Seat Sharing: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गठबंधनों में गहमागहमी तेज हो गई है और सीटों के बंटवारे पर मंथन शुरू हो गया है। पिछले महीने नई दिल्ली में आयोजित विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने 31 दिसंबर, 2023 तक सीट-बंटवारे के विवरण को अंतिम रूप देने की मांग की थी। समय सीमा बीत चुकी है। गठबंधन अभी भी सीट-बंटवारे पर आम सहमति पर नहीं पहुंच पाया है।

सीट शेयरिंग पर बातचीत की जिम्मेदारी कांग्रेस को मिली

सीट शेयरिंग पर सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस को दी गई है। कांग्रेस ने राज्यों के नेताओं के साथ चर्चा के बाद सीटों की एक संभावित लिस्ट तैयार कर ली है। कांग्रेस को लगता है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहेंगे इसलिए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में उसकी भूमिका अग्रणी होगी। राहुल गांधी ने गठबंधन के नेताओं को आश्वासन दिया था कि सीट शेयरिंग पर पार्टी एक उदार रवैया अपनाएगी। लेकिन कांग्रेस ने जो लिस्ट तैयारी की है उसके मुताबिक, हिंदी भाषी राज्यों में समझौते के मूड में नहीं दिख रही है।

कांग्रेस ने यूपी में 40 सीटों पर दिया जोर

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूपी कांग्रेस उन 40 सीटों की सूची तैयार कर रही है जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है।यह सूची पार्टी की बड़ी बैठक में सौंपी जाएगी। कांग्रेस को लगता है कि लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में भी कांग्रेस की पकड़ अच्छी है और अगर गठबंधन में रहते हुए सपा बसपा को बड़ा हिस्सा दे सकती है तो कांग्रेस को क्यों नहीं? जिन सीटों पर कांग्रेस की नजर है उनमें से कई सीटों पर अल्पसंख्यक मतदाताओं की भारी मौजूदगी है। ये सीटें सपा की पसंदीदा हैं।

यूपी में इन प्रमुख सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी

अमरोहा

सहारनपुर

लखीमपुर खीरी

बिजनौर

मुरादाबाद

लखनऊ

रायबरेली

अमेठी

बाराबंकी

बिहार में इन सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी

कटिहार

किशनगंज

पूर्णिया/कटिहार (कोई एक)

औरंगाबाद

भागलपुर

बक्सर

सासाराम

मोतिहारी/वाल्मीकिनगर (कोई एक)

नवादा

पटना

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited