Loksabha Election 2024: केरल के मलप्पुरम से भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवार को दिया टिकट, जानिए वजह

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में केरल की 20 में से 12 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम थे। इनमें एक नाम डॉ. अब्दुल सलाम का भी है, जिसने कई लोगों को चौंका दिया।

Dr Abdul Salam

केरल की मलप्पुरम सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम

Loksabha Election 2024, BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। तमाम पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज यानी शनिवार 2 मार्च को भाजपा (BJP) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और केरल सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। केरल के लिए भाजपा ने कुल 20 में से 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, लेकिन एक नाम जिसने सबको चौंका दिया वह है डॉ. अब्दुल सलाम। चलिए जानते हैं इसके मायने और हिंदुओं की पार्टी मानी जाने वाली भाजपा ने क्यों मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया -

भाजपा ने केरल की जिन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की, उनमें से एक मलप्पुरम लोकसभा सीट भी है। यह जनरल कैटेगरी की सीट है और मलप्पुरम जिले के अंतर्गत आती है।

कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल जिनके लिए भाजपा ने काटा डॉक्टर हर्षवर्धन का टिकट

कौन हैं डॉ. अब्दुल सलाम

डॉ. अब्दुल सलाम भाजपा नेता हैं और मलप्पुरम के तिरूर के निवासी हैं। उनका नाम केरल विधानसभा की मेमन विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में दर्ज है। कालीकट यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड वाइस-चांसलर डॉ. अब्दुल सलाम इस समय 71 वर्ष के हैं। केरल विधानसभा चुनाव 2021 में उन्होंने जो हलफनामा दिया था, उसके अनुसार उनके पास कुल 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी। डॉ. सलाम पर किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था।

80 फीसद से ज्यादा साक्षरता दर

मलप्पुरम में साक्षरता दर 80.51 फीसद है। बात करें मतदाताओं की तो साल 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में कुल 1 लाख, 14 हजार, 452 अनुसूचित जाति (SC) के मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं के 8.3 फीसद हैं। अनुसूचित जनजाति (ST) के कुल 2758 मतदाता हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 9 लाख, 41 हजार, 813 यानी 68.3 फीसद मतदाता मुस्लिम समाज से हैं। यही वजह है कि भाजपा ने यहां एक मुस्लिम उम्मदीवार को टिकट दिया है।

ग्रामीण मतदातों की संख्या 50 फीसद से ज्यादा

मलप्पुरम में इसाई मतदाताओं 0.9 फीसद और 30.7 फीसद हिंदू मतदाता हैं। यही नहीं इस लोकसभा सीट पर 51.3 फीसद मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, जबकि 48.7 फीसद लोग शहरी इलाकों में जीवन यापन करते हैं।

मलप्पुरम के कुल मतदाता

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख, 78 हजार, 935 मतदाता थे। पिछले चुनाव में यहां कुल 1195 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 75.4 फीसद मतदान यहां दर्ज किया गया था। आश्चर्यजनक है कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भी यहां 75.4 फीसद मतदान ही हुआ था।

मलप्पुरम लोकसभा सीट का इतिहास

मलप्पुरम लोकसभा सीट से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अब्दुसमद समदानी मौजूदा सांसद हैं। आजादी के बाद से ही इस सीट पर लगातार मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं। 1962, 1967 और 1971 में यहां एम मोहम्मद इस्माइल (M. Muhammad Ismail) को जीत मिलती रही। उनके बाद साल 1977, 1980, 1984 और 1989 में इब्राहिम सुलेमान सैत (Ebrahim Sulaiman Sait) यहां से चुनाव जीतते रहे। 1991, 1996, 1998, और 1999 में ई अहमद (E. Ahammed) यहां से लगातार चुने जाते रहे हैं। 2004 में टी हमजा, 2009 और 2014 में एक बार फिर ई अहमद ने मलप्पुरम से चुनाव जीता। 2017 के उपचुनाव में यहां से पी.के कुनहालिकुट्टी (P. K. Kunhalikutty) चुनाव जीते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited