Loksabha Election 2024: BJP, Congress की पहली लिस्ट और IPL शेड्यूल! क्या इस बार साउथ से बजेगी चुनाव की रणभेरी

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी तक हुई नहीं है। लेकिन भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों और कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। IPL के 21 मैचों का शेड्यूल भी जारी हुआ है। भाजपा, कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट और IPL शेड्यूल लोकसभा चुनाव को लेकर क्या इशारा कर रहा है -

लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की घोषणा में अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव का शेड्यूल (Election Schedule) की घोषणा कभी भी हो सकती है। देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी भी कर दी है। इसी दौरान देश में फटाफट क्रिकेट का उत्सव यानी IPL भी आयोजित होता है। IPL ने भी अपना आधा शेड्यूल जारी किया है। भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट और IPL के शुरुआती मैचों का शेड्यूल चुनावों को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है। चलिए समझते हैं -

भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्टभाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा ने कुल 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जबकि कांग्रेस ने अभी 39 उम्मीदवारों के नाम की ही घोषणा की है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में जहां बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, स्मृति इरानी, शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नाम हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नाम हैं।

21 IPL मैचों का शेड्यूलबात करें IPL की तो बीसीसीआई ने अभी सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होगी। यह IPL का 17वां सीजन है और इस सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने हैं। लेकिन BCCI की तरफ से अभी सिर्फ 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है। बता दें कि आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 46.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी।

क्या इशारा कर रहे ये आंकड़ेजैसा कि आपको पता ही है कि भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया है। इन 195 में से 39 उम्मदीवार दक्षिण भारत के हैं। उधर कांग्रेस ने कुल 39 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित की है। इन 39 में से 28 उम्मीदवार दक्षिण भारत के लिए तय किए गए हैं। दक्षिण भारत के राज्यों की कुल सीटें और BJP व कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट नीचे टेबल में देखें -

S. Noराज्यकुल सीटेंBJP के उम्मीदवारCongress के उम्मीदवार
1गोवा210
2गुजरात26150
3कर्नाटक2807
4केरल201216
5तेलंगाना1794
6अंडमान110
7दादरा नागर हवेली110
8लक्षद्वीप101
कुल सीटें963928
उधर IPL के शेड्यूल को भी देखें तो 21 मैचों में से सिर्फ 6 मैच उत्तर भारत में हैं। जिनमें से 1 मोहाली, 2 लखनऊ और 3 जयपुर में हैं। दिल्ली को भी कोई मैच नहीं मिला है। ज्यादातर मैच दक्षिण और मध्य भारत में कराए जा रहे हैं।
DateMatchTimeVanue
22-MarCSK vs RCB6:30Chennai
23-MarPBKS vs DC2:30Mohali
23-MarKKR vs SRH6:30Kolkata
24-MarRR vs LSG2:30Jaipur
24-MarGT vs MI6:30Ahmedabad
25-MarRCB vs PBKS 6:30Bengaluru
26-MarCSK vs GT6:30Chennai
27-MarSRH vs MI6:30Hyderabad
28-MarRR vs DC6:30Jaipur
29-MarRCB vs KKR6:30Bengaluru
30-MarLSG vs PBKS6:30Lucknow
31-MarGT vs SRH2:30Ahmedabad
31-MarDC vs CSK6:30Vizag
1-AprMI vs RR6:30Mumbai
2-AprRCB vs LSG6:30Bengaluru
3-AprDC vs KKR6:30Vizag
4-AprGT vs PBKS6:30Ahmedabad
5-AprSRH vs CSK6:30Hyderabad
6-AprRR vs RCB6:30Jaipur
7-AprMI vs DC2:30Mumbai
7-AprLSG vs GT6:30Lucknow
इस तरह से अगर भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट और IPL के शेड्यूल को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव का पहला चरण अप्रैल के दूसरे हफ्ते में हो सकता है। यही नहीं, इससे एक इशारा यह भी मिल रहा है कि चुनाव के शुरुआती चरण दक्षिण भारत में हो सकते हैं। यानी लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी इस बार दक्षिण के राज्यों से बज सकती है।
End Of Feed