Loksabha MP Suspend: अबतक 143.. लोकसभा से 2 और विपक्षी सदस्य निलंबित; बढ़ती जा रही है लिस्ट

Opposition MPs Suspended: सी. थॉमस और ए एम आरिफ़ को कथित कदाचार के कारण शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए आज निलंबित कर दिया गया।

Opposition MPs Suspended

दो और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया

लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर बुधवार को दो और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 97 लोकसभा सदस्यों को निलंबित (Opposition MPs Suspended) किया जा चुका है। इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों, सोमवार को 33 तथा मंगलवार को 49 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
आपराधिक कानूनों से संबंधित तीन विधेयकों पर चर्चा के बीच में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के दो सदस्यों - सी. थॉमस और ए.एम. आरिफ का नाम लेकर उन्हें आसन की अवमानना को लेकर संसद के वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। आरिफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के और सी. थॉमस केरल कांग्रेस के सांसद हैं।
इस शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के सुचारू कामकाज में बाधा डालने वाले "कदाचार" के लिए कुल 143 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को टीएमसी सांसद का राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ की नकल करने वाला वीडियो सामने आने पर भारी हंगामा मच गया। वीडियो की व्यापक निंदा हुई और धनखड़ ने खुद अपनी निराशा व्यक्त की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो बनाते नजर आए।

सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी

इस बीच, विपक्षी सांसदों के सामूहिक निलंबन के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited