नियति देखिए, राहुल गांधी ने कहा था- 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है, अब खाली करना पड़ेगा बंगला

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। नियति देखिए इस साल 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में उन्होंने कहा था कि 52 साल हो गए और मेरे पास अभी भी घर नहीं है। अब उन्हें सरकार घर से भी बेदखल होने पड़ रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें आवंटित सरकारी बंगला भी 22 अप्रैल तक खाली करने को कहा गया है। राहुल गांधी ने एक महीने पहले कहा था कि वह 52 साल के हैं और फिर भी उनके पास अपना घर नहीं है। संयोग देखिए इसके ठीक एक महीने बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करना पड़ रहा है। वह 2005 से 12 तुगलक लेन बंगले में रह रहे हैं। लेकिन अब उन्हें खाली करना पड़ेगा।

'52 साल हो गए और मेरे पास अभी भी घर नहीं है'

गौर हो कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 26 फरवरी को कांग्रेस के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भावुक होते हुए उस समय को याद किया था जब उनका परिवार 1977 में अपना सरकारी आवास छोड़ने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने इस अधिवेशन में कहा था कि 52 साल हो गए और मेरे पास अभी भी घर नहीं है। उन्होंने 26 फरवरी को कहा था कि मैं मम्मी (सोनिया गांधी) के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ? मां ने मुझे बताया कि हम घर छोड़ रहे हैं। तब मेरी मां (सोनिया गांधी) ने मुझसे कहा कि यह हमारा घर नहीं है, सरकार का है। फिर मैंने मां से पूछा कि वे आगे कहां जाएंगे और उसने कहा कि वह नहीं जानती। 52 साल और मेरे पास अभी भी घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन में रहता हूं, लेकिन वह मेरा घर नहीं है।

End Of Feed