Hathras Stampede: राहुल गांधी जा सकते हैं हाथरस, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, वेणुगोपाल का बयान

हाथरस भगदड़ हादसे में अब तक करीब 121 लोगों की मौत हुई है। मुख्य आरोपीअब ततक फरार हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यहां जाने की योजना बना रहे हैं।

राहुल जा सकते हैं हाथरस

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा कर सकता हैं। इसे लेकर आज कांग्रेस ने जानकारी दी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लोकसभा में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।

सीएम योगी ने की थी मुलाकात

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को अचानक भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसद से पूरी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर अस्पतालों में घायलों से मुलाकात करने पहुंचे।

बाबा के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं?

पुलिस ने इस मामले में मुख्य सेवादार और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में भोले बाबा की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की और घटनास्थल का जायजा भी लिया। संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि मुकदमे में भोले बाबा को अभियुक्त क्यों नहीं बनाया गया? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों ने कार्यक्रम के लिए अनुमति का आवेदन दिया था, प्रथम दृष्ट्या पहले मुकदमा उनके खिलाफ होता है। उसके बाद फिर उसका दायरा बढ़ता है। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे, वे इसके दायरे में आएंगे।

End Of Feed