Neet Papaer Leak : शिक्षा मंत्री से राहुल गांधी का सीधा सवाल-पेपर लीक रोकने के लिए क्या कर रहे हैं?

NEET Papaer Leak : मानसून सत्र के पहले दिन संसद में नीट पेपर लीक का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर सीधा सवाल किया। राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री से सीधा सवाल किया कि पेपर लीक यदि संस्थागत खामी है तो इसे ठीक करने के लिए वह क्या कर रहे हैं? हमारी परीक्षा जांच व्यवस्था में बहुत गंभीर खामी है।

Rahul Gandhi vs Dharmendra Pradhan in Parliament

लोकसभा में नीट पेपर लीक का मुद्दा उठा।

NEET Papaer Leak : संसद के मानसून सत्र के पहले दिन नीट पेपर लीक मामले की गूंज सुनाई दी। नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निशाने पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान थे। राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री से सीधा सवाल किया कि पेपर लीक यदि संस्थागत खामी है तो इसे ठीक करने के लिए वह क्या कर रहे हैं? हमारी परीक्षा जांच व्यवस्था में बहुत गंभीर खामी है। लोगों और छात्रों का विश्वास परीक्षा व्यवस्था से उठ रहा है। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी सीटें 30 हजार हैं और हर सेंटर पर दो हजार से ढाई हजार बच्चे पास हुए हैं। ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा।

परीक्षा जांच व्यवस्था में बहुत गंभीर खामी-राहुल

लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह पूरे देश को पता है कि हमारी परीक्षा जांच व्यवस्था में बहुत गंभीर खामी है। यह समस्या केवल नीट परीक्षा में नहीं, बल्कि सभी मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में है। शिक्षा मंत्री ने खुद को छोड़कर हम सभी पर आरोप लगाए हैं। सदन में जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीट प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक हुआ है, इसका कोई साक्ष्य नहीं है। शिक्षा मंत्री के इस जवाब पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री को यह पता नहीं है कि यहां क्या हो रहा है? राहुल ने कहा कि बात यह है कि देश के लाखों छात्र परीक्षा प्रक्रिया को लेकर चिंतित हैं। वे मानते हैं कि प्रवेश परीक्षाएं फर्जी हो गई हैं। बात यह है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आपके पैसा है तो आप भारतीय शिक्षा व्यवस्था को खरीद सकते हैं। लोगों की इस सोच से विपक्ष के सांसद भी सहमत हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसलिए हम लोग शिक्षा मंत्री से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं। पहला सवाल यह है कि अगर यह संस्थागत खामी है तो इसे दूर करने के लिए आप क्या कर रहे हैं?

पेपर लीक मामले में जो शामिल हैं, बचेंगे नहीं-मनोज तिवारी

पेपर लीक मामले में सरकार का बचाव करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं। पेपर लीक में जो लोग भी शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आरएसएस की गतिविधियों में सरकार कर्मचारियों के शामिल होने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि 'यह स्वागतयोग्य कदम है। इसके लिए वह सरकार को धन्यवाद देना चाहेंगे। आरएसएस एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है। आरएसएस लोगों में नैतिकता एवं देशभक्ति की भावना जगाता है।'

सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं-धर्मेंद्र प्रधान

शिक्षा मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ से जुड़े मामले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए विपक्ष के आरोपों के संदर्भ में यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 4,700 केंद्रों पर हुई थी, लेकिन सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मामला सामने आया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पूरक प्रश्न पूछते हुए दावा किया कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं। इस पर प्रधान ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited