'मेरे खिलाफ ED के छापे की तैयारी चल रही है, बाहें फैला कर इंतजार कर रहा हूं', LoP राहुल गांधी का बड़ा दावा

Rahul Gandhi News: आम बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के किसान, कर्मचारी और युवा डरे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कमल का प्रतीक दिखाने के लिए पीएम की आलोचना की और कहा कि 21 शताब्दी में एक नया 'चक्रव्यूह' तैयार किया गया है।

Rahul Gandhi

लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी।

मुख्य बातें
  • नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दावा है कि ईडी उनके यहां रेड डालने की तैयारी कर रहा है
  • कांग्रेस नेता का कहना है कि ईडी के 'इनसाइडर्स' ने उन्हें यह जानकारी दी है
  • संसद में उनके 'चक्रव्यूह' वाले बयान के बाद उन्हें फंसाने की हो रही तैयारी

Rahul Gandhi News: नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि लोकसभा में 'चक्रव्यूह' वाले भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके यहां छापा डालना की तैयारी कर रहा है। राहुल ने गत 29 जुलाई को अपने भाषण में 'चक्रव्यूह' का उल्लेख किया। कांग्रेस नेता शुक्रवार को का दावा है कि ईडी के 'इनसाइडर्स' ने उन्हें बताया है कि एक रेड की तैयारी हो रही है जिसका कि वह बाहें फैलाकर इंतजार कर रहे हैं। 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर भाजपा ने राहुल को घेरा भी है।

21 शताब्दी में एक नया 'चक्रव्यूह'

X पर अपने पोस्ट में राहुल ने कहा, 'जाहिर है कि दो में से एक ने चक्रव्यूह वाले मेरे भाषण को पसंद नहीं किया। ईडी के इनसाइडर ने मुझे बताया कि एक रेड की योजना बनाई जा रही है। ईडी के डाइरेक्टर मैं खुली बाहों के साथ इंतजार कर रहा हूं। मेरे यहां चाय और बिस्किट मिलेगा।' आम बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के किसान, कर्मचारी और युवा डरे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कमल का प्रतीक दिखाने के लिए पीएम की आलोचना की और कहा कि 21 शताब्दी में एक नया 'चक्रव्यूह' तैयार किया गया है।

पीएम इस प्रतीक को अपने सीने पर लगाकर घूमते हैं-राहुल

उन्होंने कहा, 'आज से हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में छह लोगों ने एक चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फंसा लिया और उसे मार दिया। मैं थोड़ा रिसर्च किया जिससे पता चला कि 'चक्रव्यूह' को 'पद्मव्यूह' के नाम से भी जाना जाता है। इसका मतलब होता है कि कमल जैसी संरचना। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' तैयार किया गया है, यह भी कमल जैसा है। पीएम मोदी इस प्रतीक को अपने सीने पर धारण करते हैं। अभिमन्यु के साथ हुआ वही आज देश के युवा, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ हो रहा है। अभिमन्यु को छह लोगों ने मार डाला। आज भी केंद्र सरकार के चक्रव्यूह में छह लोग हैं। छह लोग नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी भारत को नियंत्रित कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- नीट पेपर लीक केस में CBI ने दाखिल की पहली चार्जशीट, 13 को बनाया आरोपी, देखिए लिस्ट

'सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया'

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहाया, ‘सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया। बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए रुपया नहीं दिया गया।’उन्होंने कहा, ‘अन्नदाता ने आपके चक्रव्यूह से निकलने के लिए आपसे सिर्फ एक चीज मांगी है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी दे दीजिए, लेकिन नहीं दिया गया।’कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एमएसपी की कानूनी गारंटी इतना बड़ा काम नहीं है। अगर बजट में इसका प्रावधान कर दिया जाता तो किसान चक्रव्यूह से निकल जाता। ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन की तरफ से मैं कहना चाहता हूं कि हम एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited