'मेरे खिलाफ ED के छापे की तैयारी चल रही है, बाहें फैला कर इंतजार कर रहा हूं', LoP राहुल गांधी का बड़ा दावा

Rahul Gandhi News: आम बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के किसान, कर्मचारी और युवा डरे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कमल का प्रतीक दिखाने के लिए पीएम की आलोचना की और कहा कि 21 शताब्दी में एक नया 'चक्रव्यूह' तैयार किया गया है।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी।

मुख्य बातें
  • नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दावा है कि ईडी उनके यहां रेड डालने की तैयारी कर रहा है
  • कांग्रेस नेता का कहना है कि ईडी के 'इनसाइडर्स' ने उन्हें यह जानकारी दी है
  • संसद में उनके 'चक्रव्यूह' वाले बयान के बाद उन्हें फंसाने की हो रही तैयारी
Rahul Gandhi News: नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि लोकसभा में 'चक्रव्यूह' वाले भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके यहां छापा डालना की तैयारी कर रहा है। राहुल ने गत 29 जुलाई को अपने भाषण में 'चक्रव्यूह' का उल्लेख किया। कांग्रेस नेता शुक्रवार को का दावा है कि ईडी के 'इनसाइडर्स' ने उन्हें बताया है कि एक रेड की तैयारी हो रही है जिसका कि वह बाहें फैलाकर इंतजार कर रहे हैं। 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर भाजपा ने राहुल को घेरा भी है।

21 शताब्दी में एक नया 'चक्रव्यूह'

X पर अपने पोस्ट में राहुल ने कहा, 'जाहिर है कि दो में से एक ने चक्रव्यूह वाले मेरे भाषण को पसंद नहीं किया। ईडी के इनसाइडर ने मुझे बताया कि एक रेड की योजना बनाई जा रही है। ईडी के डाइरेक्टर मैं खुली बाहों के साथ इंतजार कर रहा हूं। मेरे यहां चाय और बिस्किट मिलेगा।' आम बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के किसान, कर्मचारी और युवा डरे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कमल का प्रतीक दिखाने के लिए पीएम की आलोचना की और कहा कि 21 शताब्दी में एक नया 'चक्रव्यूह' तैयार किया गया है।

पीएम इस प्रतीक को अपने सीने पर लगाकर घूमते हैं-राहुल

उन्होंने कहा, 'आज से हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में छह लोगों ने एक चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फंसा लिया और उसे मार दिया। मैं थोड़ा रिसर्च किया जिससे पता चला कि 'चक्रव्यूह' को 'पद्मव्यूह' के नाम से भी जाना जाता है। इसका मतलब होता है कि कमल जैसी संरचना। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' तैयार किया गया है, यह भी कमल जैसा है। पीएम मोदी इस प्रतीक को अपने सीने पर धारण करते हैं। अभिमन्यु के साथ हुआ वही आज देश के युवा, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ हो रहा है। अभिमन्यु को छह लोगों ने मार डाला। आज भी केंद्र सरकार के चक्रव्यूह में छह लोग हैं। छह लोग नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी भारत को नियंत्रित कर रहे हैं।'
End Of Feed