संसद में किसान नेताओं से मिले राहुल गांधी, सरकार पर बनाएंगे MSP पर कानूनी गारंटी का दबाव

Rahul gandhi Meets Farmer Leaders: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संसद भवन में किसान नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किसान नेताओं ने उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। राहुल ने उनसे कहा कि वे एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए सरकार पर बदाव बनाएंगे।

किसान नेताओं से संसद में मुलाकात करते एलओपी राहुल गांधी।

मुख्य बातें
  • देश भर से आए किसान नेताओं ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की
  • किसान नेताओं ने संसद में राहुल को अपना ज्ञापन सौंपा, अपनी समस्या बताई
  • राहुल गांधी ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए वह लड़ाई लड़ेंगे
Rahul Gandhi Meets Farmer Leaders: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में बुधवार को किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा कि इंडिया अलायंस की पार्टियां फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी पर किसानों की लड़ाई को संसद से सड़क तक लड़ेंगी। मंगलवार को संसद में बजट पेश के होने के बाद से ही विपक्षी पार्टी जहां इसे 'सरकार बचाओ' बजट बता रही हैं, वहीं इसे किसान विरोधी भी करार दिया।

संसद परिसर में इंडिया अलायंस का प्रदर्शन

इंडिया एलायंस ने बुधवार को संसद परिसर में बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुरन खरगे, अखिलेश यादव सहित सभी सांसद मौजूद थे। इसके बाद राहुल गांधी ने संसद में किसान नेताओ के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। 12 किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक के किसान शामिल थे। इस बातचीत में केसी वेनुगोपाल, पंजाब से सांसद राजा बरार गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, हरियाणा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, जयप्रकाश भी शामिल थे।
End Of Feed