अचानक राहुल गांधी पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कुलियों से की मुलाकात; जानें क्या हुई बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को अचानक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की। राहुल गांधी और कुलियों के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत चली। इस बातचीत के बाद नेता विपक्ष वहां से निकल गए। कुलियों ने बताया कि राहुल गांधी उनसे बात करने पहुंचे थे।
क्यों कुलियों से मिले राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ के दौरान लोगों की मदद करने वाले कुलियों के एक समूह से शनिवार को मुलाकात की और उम्मीद जताई कि सरकार इस हादसे से सबक लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन कुलियों से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा की।
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा- "अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया। ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।"
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद क्या बोले कुली
राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद कुली दीपेश मीना ने कहा- "हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए... उन्होंने हमारी सभी समस्याएं सुनीं और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे। वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके और हमारी बातें सुनीं..."
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी; पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े? जानिए सबकुछ

लालू यादव इलाज के लिए पटना से दिल्ली पहुंचे, AIIMS में भर्ती; जानें अब कैसी है तबीयत

'लोग आते-जाते रहेंगे...' मोहन भागवत ने कहा- आधुनिक युग में शिवाजी महाराज हैं RSS के आदर्श

Asaram Bapu: आसाराम बापू को झटका! अंतरिम जमानत पर 7 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Japan Earthquake: जापान के क्यूशू में 6.0 तीव्रता का भूकंप, म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिन बाद आई आपदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited