राजस्थान के नेता विपक्ष टीका राम जूली सड़क हादसे में घायल, दौसा अस्पताल ले जाया गया

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भंडारेज के पास टीका राम जूली की कार नीलगाय से टकरा जाने से टीका राम जूली घायल हो गए।

टीका राम जूली की कार हादसे का शिकार

Tika Ram Jully Injured: राजस्थान के नेता विपक्ष टीका राम जूली सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भंडारेज के पास उनकी कार नीलगाय से टकरा जाने से टीका राम जूली घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। मामला 5 जून का है और घटना के वक्त वह अलवर से जयपुर जा रहे थे।

सीएम भजनलाल ने शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

टीका राम के हादसे में घायल होने की खबर को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भजनलाल ने एक्स पर लिखा - दौसा में सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं प्रभु श्रीराम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर चिंता जताई और जूली के जल्द ठीक होने की कामना की। गहलोत ने कहा, दौसा में विपक्षी नेता श्री टीका राम जूली की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मैं चिंतित हूं। मैंने स्थिति की जानकारी लेने के लिए जिला कलेक्टर से बात की है। मैं जूली जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

End Of Feed