'क्या इसमें भी है 'Love Jihad'?', तुनिषा केस पर बोले BJP के राम कदम- सारे पहलुओं की होगी तहकीकात
Tunisha Sharma Case: शनिवार को वसई इलाके में धारावाहिक के सेट पर उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 'पुल बार' से लटकी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दम घुटने की वजह से उनकी जान गई।
Tunisha Sharma Case: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में कहीं 'लव जिहाद' तो नहीं है?...इस बात की भी जांच की जाएगी। यह बात रविवार (25 दिसंबर, 2022) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने कही।
उनके मुताबिक, "तुनिषा की खुदकुशी से दुखद मौत हुई। मामले में मौजूदा सरकार ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए। केस को पूरी तरह से खंगाला जाएगा। सारे बिंदुओं की जांच होगी। जो भी दोषी होगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। उनके परिवार को न्याय मिलेगा।"
वह आगे बोले- तथ्य खंगालने के बाद कि खुदकुशी का कारण क्या है...क्या इसमें भी लव जिहाद है या और कोई मामला है...ये सारी बातें जांच के बाद सामने आएंगी। पर उनके परिवार को शत प्रतिशत न्याय मिलेगा और अगर यह केस लव जिहाद का है तब उसके पीछे कौन से संगठन हैं, कौन साजिशकर्ता हैं...इस मामले की भी तहकीकात पुलिस की ओर से की जाएगी।
दरअसल, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले का है। घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां धारावाहिक ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ की शूटिंग की जा रही थी। शर्मा सेट पर शौचालय गई थीं, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटीं और जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर फंदे से लटकी मिलीं।
पुलिस ने शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में को-एक्टर शीजान एम खान (27) को अरेस्ट किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में एक अफसर ने बताया- शर्मा ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। मृतका की मां की शिकायत पर वालिव पुलिस ने खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शर्मा की मां की शिकायत के मुताबिक, बेटी और खान एक-दूसरे से प्यार करते थे, जबकि शर्मा टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ और ‘चक्रवर्तीं अशोक सम्राट’ के अलावा ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग के जरिए पहचान हासिल कर चुकी थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited