'क्या इसमें भी है 'Love Jihad'?', तुनिषा केस पर बोले BJP के राम कदम- सारे पहलुओं की होगी तहकीकात

Tunisha Sharma Case: शनिवार को वसई इलाके में धारावाहिक के सेट पर उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 'पुल बार' से लटकी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दम घुटने की वजह से उनकी जान गई।

Tunisha Sharma Case: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में कहीं 'लव जिहाद' तो नहीं है?...इस बात की भी जांच की जाएगी। यह बात रविवार (25 दिसंबर, 2022) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने कही।

उनके मुताबिक, "तुनिषा की खुदकुशी से दुखद मौत हुई। मामले में मौजूदा सरकार ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए। केस को पूरी तरह से खंगाला जाएगा। सारे बिंदुओं की जांच होगी। जो भी दोषी होगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। उनके परिवार को न्याय मिलेगा।"

वह आगे बोले- तथ्य खंगालने के बाद कि खुदकुशी का कारण क्या है...क्या इसमें भी लव जिहाद है या और कोई मामला है...ये सारी बातें जांच के बाद सामने आएंगी। पर उनके परिवार को शत प्रतिशत न्याय मिलेगा और अगर यह केस लव जिहाद का है तब उसके पीछे कौन से संगठन हैं, कौन साजिशकर्ता हैं...इस मामले की भी तहकीकात पुलिस की ओर से की जाएगी।

End Of Feed