खास है सचिन-सीमा गुलाम हैदर की प्रेमगाथा, काठमांडू में शादी, भारत में गिरफ्तारी और अब रिहाई

Sachin Meena Seema Ghulam Haider Love Story:सीमा गुलाम हैदर का कहना है कि वो अब हिंदू है, उसके चारों बच्चे सचिन को ही अपना बाबा मानते हैं।

Sachin Meena, Seema Haider

पाकिस्तान की रहने वाली है सीमा गुलाम हैदर

Sachin Meena Seema Ghulam Haider Love Story: सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीना अब गौतमबुद्धनगर के लुक्सर जेल से आजाद हो चुके हैं। सीमा की पहचान पहले पाकिस्तान की थी लेकिन अब वो खुद को हिंदुस्तानी बताती है, वहीं सचिन मीना, गौतमबुद्धनगर के रबुपुरा इलाके का रहने वाला है। यह कहानी खास इसलिए है क्योंकि पबजी के जरिए दोनों मिलते हैं, चैट बॉक्स में आवाज एक दूसरे को पसंद आती है और एक होने का फैसला करते हैं। लेकिन अड़चन पहचान और मुल्क की होती है। सीमा गुलाम हैदर जो चार बच्चों की मां है उसे फिल्म गदर की याद आती है और वो किसी तरह से भारत आने का फैसला करती है। भारत आने से पहले वो नेपाल के काठमांडू पहुंचती है, वहीं सुनील पहुंचता औक पशुपति नाथ मंदिर में शादी रचा लेते हैं। कुछ दिन वहां रुकने के बाद सीमा और सचिन दोनों गौतमबुद्ध नगर आते हैं लेकिन कानून के फंदे में फंस दोनों की गिरफ्तारी होती है। सीमा की ,गिरफ्तारी इस आधार पर होती है क्योंकि उसके पास वीजा नहीं होता है और सचिन की गिरफ्तारी अवैध तरीके से शरण देने के आरोप में होती है। हालांकि जमानत पर दोनों अब जेल से बाहर हो चुके हैं।

4 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी

4 जुलाई को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हैदर को अपने चार बच्चों - जिनकी उम्र सात साल से कम थी - के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि मीना और उसके पिता को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।हैदर, मीना, उसके चार बच्चे और मीना के पिता, मां और पांच भाई-बहन सुबह 10 बजे घर पहुंचे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के सीमा ने कहा कि वो सचिन के बिना नहीं रह सकती क्योंकि वह उसके पति हैं उसने उनके धर्म और संस्कृति को अपना मान लिया है और अपने चार बच्चों के नाम बदल दिए हैं, जो सचिन को 'बाबा' कहते हैं। सचिन के माता-पिता ने भी मुझे स्वीकार कर लिया है और उनकी सभी सांस्कृतिक प्रथाओं को अपना लिया है और उनके साथ रहना जारी रखूंगी।

इस तरह हुआ प्यार

सीमा गुलाम हैदर ने कहा कि उन्होंने जुलाई 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान एक-दूसरे से बात करना शुरू किया।पबजी खेलते समय कई अजनबियों से ऑनलाइन बात करती। इस तरह सचिन से मुलाकात हुई और चैटबॉक्स पर बातचीत शुरू कर दी। हम घंटों, यहां तक कि चार घंटे तक खेलते थे और कभी भी बातचीत करना बंद नहीं करते थे। लगभग चार महीने के बाद हमने फोन नंबरों को साझा किया। हैदर ने कहा, हमने जनवरी 2021 तक एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। जोड़े के अनुसार, वे फिल्म गदर से प्रेरित थे, जिसकी कहानी एक भारतीय पुरुष और एक पाकिस्तानी महिला के बीच सीमा पार प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। हैदर और मीना एक दूसरे से मिलने को उत्सुक थे। हैदर ने कहा कि फरवरी में उसने भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया था। लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गयाजिससे उसे अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से पाकिस्तान से भारतीय वीज़ा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवश्यक दस्तावेजों में एक भारतीय नागरिक के निमंत्रण पर एक राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर भी शामिल थे। जबकि सचिन ने निमंत्रण के लिए अपने आधार कार्ड की प्रतियां जमा की थीं। हालांकि हमें राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं मिल सके। वहीं सचिन मीना ने कहा कि इसी समय इस जोड़े ने मार्च में नेपाल में मिलने का फैसला किया।हम नेपाल में मिले और एक होटल बुक किया जहां सात दिनों तक रुके। यहां हमने मोबाइल पर गदर देखी और एक-दूसरे के साथ वक्त बिताया। फिर हमने शादी करने का फैसला किया। डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने वाले 21 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि अगर सीमा पाकिस्तान लौटती है, तो निस्संदेह उसे मार दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited