Ludhiana Gas Leak: किराने की दुकान या फिर मैनहोल? किससे निकली जहर ने ले ली लुधियाना में 11 लोगों की जान

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम यह पता लगाएगी कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका स्रोत एवं कारण क्या था। उन्होंने कहा कि चूंकि, यह बेहद घनी आबादी वाला इलाका है, इसलिए तत्काल प्राथमिकता लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना थी।

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस लीक कांड में 11 लोगों की मौत

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में रविवार को जहरीली गैस ने 11 लोगों की जान ले ली है। एक के बाद एक 11 लोग जहरीली गैस की चपेट में आए और उन्होंने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, साथ ही चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पहले कहा गया कि मैनहोल से जहर निकली है, लेकिन अब आशंका जताई जा रही है कि किराना स्टोर से यह जहर लीक हुई है। अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं।

एनडीआरएफ की टीम मौजूद

लुधियाना के गियासपुरा इलाके में रविवार सुबह जहरीली गैस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर थे। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। चार लोगों का इलाज भी एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि रिसाव के स्रोत और गैस के प्रकार का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी यह भी आशंका जता रहे हैं कि संभवत: किराने की दुकान में रखे फ्रीजर से गैस लीक हुई होगी।

End Of Feed