Andhra Pradesh Rain: जलमग्न हुआ आंध्र प्रदेश का मछलीपट्टनम शहर, घुटनों तक भरा पानी; वाहन हो गए ठप

Andhra Pradesh Rain: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पूरे शहर में पानी भर गया और लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से लक्ष्मी थिएटर से बस स्टैंड कोनेरू सेंटर तक की मुख्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।

Machilipatnam heavy rains

आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में जमकर हो रही बारिश

मुख्य बातें
  • शहर की मुख्य सड़कों पर भरा पानी।
  • सड़कों पर जमा पानी के कारण बंद हो गए वाहन।
  • बारिश के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पाए लोग।

Andhra Pradesh Rain: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सभी मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। लक्ष्मी थिएटर से बस स्टैंड कोनेरू सेंटर तक की मुख्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।

अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

इस भारी बारिश के कारण शहर के लोगों का हाल बेहाल है। सड़कों पर जमा पानी के कारण वाहन बंद हो गए हैं जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं।

यह भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहा था परिवार, ढह गई मकान की छत; एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

शहर के निवासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में इस तरह की भारी बारिश कभी नहीं हुई। पानी की निकासी के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। सड़कें पूरी तरह जलमग्न होने की वजह से आम लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है। लोग घरों में ही बंद रहने को मजबूर हैं।

प्रशासन ने दी यह सलाह

मछलीपट्टनम में हो रही भारी बारिश ने शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। भारी बारिश के बाद हुए जलभराव की वजह से लोगों को निचले इलाकों, जलाशयों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा जलभराव की वजह से घरों के अंदर ही लोगों को रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से यहां नदी-नाले उफान पर, दो जिलों में सड़कें बहीं; तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर जलभराव जैसे हालात बन गए हैं। जिन इलाकों में स्थिति ज्यादा गंभीर है, वहां एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय जिला प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

(इनपुट: आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited