‘मैडम व्यस्त हैं' बोलकर नजमा हेपतुल्ला को एक घंटे फोन पर कराया इंतजार, बर्लिन से किया था सोनिया गांधी को फोन

Najma Heptulla : मणिपुर की पूर् राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपनी आत्मकथा में 1999 की एक घटना का जिक्र करते हुए हेपतुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस नेता से बात करने के लिए उन्हें एक घंटे तक फोन पर इंतजार कराया गया।

2014 की मोदी सरकार में मंत्री थीं नजमा।

Najma Heptulla : मणिपुर की पूर् राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपनी आत्मकथा में 1999 की एक घटना का जिक्र करते हुए हेपतुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस नेता से बात करने के लिए उन्हें एक घंटे तक फोन पर इंतजार कराया गया। इसके बाद भी वह फोन पर नहीं आई जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी फोन करने पर तत्काल उपलब्ध हो गए। दरअसल, 1999 में अंतर संसदीय यूनियन (आईपीयू) का नेता चुने जाने के बाद नजमा ने बर्लिन से दोनों नेताओं को फोन किया था। इस घटना का जिक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा 'इन परस्युट ऑफ डेमोक्रेसी : बियोंड पार्टी लाइंस' में किया है।

2004 में भाजपा में शामिल हो गईं

हेपतुल्ला ने बर्लिन से कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह समाचार देने के लिए फोन किया था, लेकिन एक कर्मचारी ने उनका कॉल यह कह कर एक घंटे तक ‘होल्ड’ पर रखा कि 'मैडम व्यस्त हैं।' गांधी के साथ कथित मतभेदों के बाद हेपतुल्ला कांग्रेस छोड़कर 2004 में भाजपा में शामिल हो गईं। हेपतुल्ला ने कहा कि आईपीयू का अध्यक्ष बनना मेरे लिए 'एक ऐतिहासिक क्षण और बहुत ही सम्मान की बात थी, जो भारतीय संसद से वैश्विक संसदीय मंच तक पहुंचने की मेरी यात्रा का शिखर था।'

जबकि वाजपेयी जी ने तुरंत बात की-नजमा

आत्मकथा में कहा गया है कि सबसे पहले उन्होंने बर्लिन से तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फोन किया, जिन्होंने तुरंत उनसे बात की।

End Of Feed