Madhya Pradesh: 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान गई जान
Madhya Pradesh: खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अनार सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल लाई गई थी और डॉक्टर रविंद्र गुप्ता ने उसका उपचार किया था लेकिन वह ज्यादा देर जीवित नहीं रह सकी।
मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला। (सांकेतिक फोटो)
- मध्य प्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों का आतंक
- आवारा कुत्तों के हमले से 5 साल की बच्ची की मौत
- इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम
खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले से 5 साल की बच्ची की मौत
उन्होंने कहा कि उसे तुरंत बेड़िया स्थित शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अनार सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल लाई गई थी और डॉक्टर रविंद्र गुप्ता ने उसका उपचार किया था लेकिन वह ज्यादा देर जीवित नहीं रह सकी।
नोएडा में कुत्तों के हमले से घायल सात महीने के बच्चे की मौत
इससे पहले इसी महीने 17 अक्टूबर को यूपी के नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी में कुत्तों के हमले से घायल सात महीने के बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना से नाराज कई स्थानीय लोगों ने सुबह सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया। प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं। लोगों ने स्थानीय नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सोसाइटी के रेजिडेंट ग्रुप के प्रतिनिधि धर्मवीर यादव ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। यादव ने कहा कि सोमवार शाम को बच्चे को आवारा कुत्तों ने काट लिया। उसे यहां के निजी यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीती रात उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया जो मामले में कार्रवाई कर रही है। (इनपुट- भाषा के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited