गुना हादसाः बस के पास न परमिट था, न फिटनेस प्रमाण-पत्र; लापरवाही के लिए CM ने दो अफसरों को किया सस्पेंड

Guna Accident Latest Update: दरअसल, गुना जिले में डंपर से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार (28 दिसंबर, 2023) को बढ़कर 13 हो गई थी। बुधवार रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई थी।

म.प्र के गुना में हुए सड़क हादसे में जख्मी हुए लोगों का हाल-चाल लेते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव। (फाइल)

Guna Accident Latest Update: मध्य प्रदेश के गुना जिले में डंपर से टकराने के बाद जिस प्राइवेट बस में आग लगने के बाद 13 लोगों की जान चली गई, उसके पास न तो उस रूट पर चलने का परमिट था और न ही फिटनेस प्रमाणपत्र था। बृहस्पतिवार (28 दिसंबर, 2023) को यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया की ओर से पत्रकारों को दी गई।

बरेलिया ने यह भी बताया कि बस का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के लिए मालिक की ओर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में दो महीने पहले आवेदन दिया गया था, पर टैक्स नहीं चुकाने के कारण यह पेंडिंग था।

अधिकारी के अनुसार, बस का इस्तेमाल कुछ समय से नहीं किया जा रहा था क्योंकि उसके पास रूट के लिए परमिट नहीं था। हालांकि, जाहिर तौर पर बुधवार को दूसरे यात्री वाहन के स्थान पर इस बस का परिचालन किया गया जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

End Of Feed