संविदा कर्मचारियों के हित में सीएम शिवराज सिंह की बड़ी घोषणाएं, मिलेंगे पेंशन और अवकाश जैसे अन्य लाभ

मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ अहम और बड़ी घोषणाएं की हैं, कहा जा रहा है कि प्रतिवर्ष अनुंबध की प्रक्रिया समाप्त होगी वहीं नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशन और अवकाश जैसे अन्य लाभ मिलेंगे।

संविदा कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ अहम और बड़ी घोषणाएं कीं

भोपाल के मोतीलाल नेहरूर स्टेडियम में आयोजित संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने बड़ी घोषणाएं की हैं। प्रदेश के विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों की उपस्थिति में उनके हित में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं आपकी जिंदगी से अनिश्चितता समाप्त कर रहा हूं। मैं संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुंबध की प्रक्रिया को समाप्‍त करने का फैसला कर रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह ही नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा, संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत के स्थान पर अब 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा एवं रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी की सुविधा का लाभ भी संविदा कर्मचारियों को मिलेगा। आगे घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ भी दिया जाएगा और नियमित पदों पर भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की पूरी सुविधा मिलेगी। विशेषकर मातृत्व अवकाश में संविदा कर्मचारी बेटियों का नियमित कर्मचारी की तरह मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आंदोलन के समय जिन संविदा कर्मचारियों के वेतन की राशि काटी गई थी वह राशि वापस की जाएगी साथ उस समय संविदा कर्मचारियों पर दर्ज मामले भई समाप्त होंगे।
इस अवसर पर संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट ने मेरी जिंदगी सार्थक कर दी। आज मैं और मेरे मंत्री आपका स्वागत करने आए हैं। आपके इस प्यार पर मेरी जिंदगी न्यौछावर है।
End Of Feed