इंदौर: छात्र ने महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मार्कशीट नहीं मिलने से था नाराज

अधिकारियों ने कहा कि प्रिंसिपल 80 प्रतिशत जल गई हैं और उनकी हालत गंभीर है। आरोपी मार्कशीट नहीं मिलने से नाराज था और उसने पिछले साल अक्टूबर में एक प्रोफेसर पर भी चाकू से हमला किया था।

छात्र ने महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया (file photo)

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल छिड़ककर जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर में बीएम कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने अपनी मार्कशीट मिलने में देरी होने पर कॉलेज की प्रिंसिपल को आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार की है जब आरोपी पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने 49 वर्षीय प्रिंसिपल पर पेट्रोल डाला और उन्हें आग लगा दी।

संबंधित खबरें

प्रिंसिपल की हालत गंभीर

संबंधित खबरें

पीड़िता प्रिंसिपल कॉलेज की इमारत की ओर भागी, जिसके बाद कर्मचारियों ने आग बुझाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों ने कहा कि वह 80 प्रतिशत जल गई हैं और उनकी हालत गंभीर है। घटना के दौरान आरोपी भी झुलस गया और उसने खाई में कूदने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मार्कशीट नहीं मिलने से नाराज था और उसने पिछले साल अक्टूबर में एक प्रोफेसर पर भी चाकू से हमला किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed