Congress MLA Big Claim: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने मुंह पर पोतेंगे कालिख!, देखें Video

MP Congress MLA Phool Singh Baraiya Claim: मध्य प्रदेश भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बरैया का दावा पूरा न होने पर अब वो भोपाल में राजभवन के बाहर मीडिया के सामने खुद अपने चेहरे पर अपने हाथों से कालिख लगाएंगे।

चुनाव से पहले फूल सिंह बरैया ने चैलेंज किया था

MP Congress MLA Phool Singh Baraiya Blacken His Face: मध्य प्रदेश की सियासत से एक दिलचस्प खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि राज्य की दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से चुनाव जीतकर दोबारा विधायक चुने गए फूल सिंह बरैया (MLA Phool Singh Baraiya) अब अपने ही दावे के कारण बुरी तरह फंसते दिखते रहे हैं।

बताते चलें चुनाव से पहले फूल सिंह बरैया ने चैलेंज किया था कि अगर इस चुनाव में बीजेपी की 50 सीटों से ज्यादा आई तो राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे पर सामने है कि इस चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड 163 सीटें हासिल कर ली हैं।

वह अपने बयान पर कायम हैं

इस बयान को लेकर फूल सिंह बरैया ने कहा है कि वह 7 दिसंबर यानी गुरूवार को राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे वह अपने बयान पर कायम हैं बताया जा रहा है कि विधायक बरैया का दावा पूरा न होने पर अब वो भोपाल में राजभवन के बाहर मीडिया के सामने खुद अपने चेहरे पर अपने हाथों से कालिख लगाएंगे।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed