MP: जिसकी 5000 सैलरी, उसे IT विभाग का नोटिस- चुकाओ एक करोड़ से अधिक का टैक्स, फूले हाथ-पैर

Betul Latest News: जानकारी के आधार पर आईटी विभाग ने नितिन के नाम एक करोड़ 25 लाख 84 हजार 800 रुपए का टैक्स निकाला। पीड़ित का दावा है कि वह कभी कुटलम गया ही नहीं। ऐसे में बैंक खाता खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Betul Latest News: हिंदी की कहावत है- खाया पिया कुछ नहीं और गिलास तोड़ा बारह आना...। इस बात का चरितार्थ पांच हजार रुपए तनख्वाह पाने वाले उस युवक पर हुआ, जिसे एक करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स चुकाने के लिए नोटिस भेज दिया गया। कथित टैक्स चोरी के इस मामले के बारे में जानकर न सिर्फ उसके बल्कि उसके पूरे परिवार के हाथ-पैर फूल गए।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है। आईटी डिपार्टमेंट ने युवक को सवा करोड़ रुपए टैक्स भरने का नोटिस थमाया है। विनोबाबाद निवासी नितिन जैन जिस दुकान पर काम करता है, वहां उसे 5000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलती है। ऐसे में नोटिस के बाद न सिर्फ वह सकते में आ गया बल्कि उसका पूरा परिवार हैरान रह गया। नितिन की ओर से इस बाबत पुलिस को जानकारी दी गई है।

इस बीच, नितिन ने टैक्स एडवोकेट से सलाह-मशविरा किया तो मालूम पड़ा कि तमिलनाडू के कुटलम में सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड में उसके नाम से खाता चल रहा है, जिसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन भी हुआ। जानकारी के आधार पर आईटी विभाग ने नितिन के नाम एक करोड़ 25 लाख 84 हजार 800 रुपए का टैक्स निकाला। पीड़ित का दावा है कि वह कभी कुटलम गया ही नहीं। ऐसे में बैंक खाता खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

End Of Feed